
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर–
भूपेश बघेल की सरकार को कर्मचारियों की सुध लेने की भी नही सूझ रही है। जन साधारण के कामकाज भी पूरी तरह प्रभावित हो रहे है।लोग भटकते रहे दफ्तरों में कोई सुध लेने वाला नही है।
महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा में वृद्धि की मांग को लेकर प्रदेश के सरकारी कर्मचारी चौथे दिन भी सड़कों पर उतरे. वहीं दफ्तरों में सन्नाटा पसरा रहा. कई दफ्तरों में तो ताले लगे रहे और लोग भटकते देखे गए. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी – फेडरेशन ने उक्त दो सूत्रीय मांग को लेकर 25 से 29 जुलाई तक हड़ताल कर दी है.
गुरुवार को हड़ताल का चौथा दिन था. ब्लॉक मुख्यलय पखांजूर में कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में कर्मचारी धरने पर बैठे और अपनी मांगों को लेकर सरकार पर बरसे. हड़ताल से बेखबर लोग अपने काम से सरकारी दफ्तर पहुंचे तो उन्हें निराशा हाथ लगी. कलेक्टोरेट, तहसील सहित कई दफ्तरों में लोगों की आवाजाही रही, जहां हड़ताल के कारण कामकाज ठप रहा।
पंचायत कार्यालय को भी बंद कराया गया. वहीं कई कार्यालयों के ताले तक नहीं खुले. महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा में वृद्धि की मांग को लेकर कुछ कर्मचारी संगठनों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है।आज समर्थन देने प्रमुख रूप से…..विधानसभा अध्यक्ष ऋषिकेश मजुमदार, जिला उपाध्यक्ष नीरज राय, जिला कोष अध्यक्ष प्रदीप मंडल,विधानसभा संगठन मंत्री सुजीत, कर्मकार,विधानसभा मीडिया प्रभारी संकर सरकार,पखांजुर ब्लॉक अध्यक्ष विजय दास, कापसी मंडल अध्यक्ष प्रभाष माली,मायापुर मॉडल उपाध्यक्ष महेश्वर बर्मन,मरोड़ा मंडल अध्यक्ष रतन कूरेनर मंडल अध्यक्ष मनींद्र,जगन्नाथ ,सुब्रत.मानस,तपन उपस्थित थे।
