
आलोक मित्तल

ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार 6 बच्चों को रेलवे पुलिस की मदद से सुरक्षित बचाया गया । मुंबई लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के कोच संख्या S1 में हजारीबाग झारखंड निवासी मनोज टुड्डू यात्रा कर रहा था। उसके साथ कोच में कई बच्चे भी थे । मामला संदिग्ध लगने पर निरीक्षक राजेश वर्मा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत बिलासपुर पहुंचने पर सहायक सुरक्षा आयुक्त आर जेम्स निरीक्षक भास्कर सोनी एवं रेलवे चाइल्ड लाइन बिलासपुर कर्मचारी अलका फॉल्क आदि ने बच्चों से पूछताछ की। कोच में 6 बच्चे मौजूद थे जो झारखंड से थे। आरोपी मनोज उन्हें श्रमिक कार्य हेतु सूरतकल कर्नाटक ले जा रहा था ।उसके कब्जे से बच्चों को छुड़ाकर रेलवे पुलिस ने रेलवे चाइल्ड लाइन बिलासपुर के सुपुर्द किया जिन्हें फिलहाल समर्पित होम उसलापुर भेजा गया है ।वहीं आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
