बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर भाजयुमो ने किया एसडीएम कार्यालय का घेराव

आकाश मिश्रा

मुंगेली /लोरमी _ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एसडीएम कार्यालय घेराव में पूर्व विधायक तोखन साहू एवम् जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुए। प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के द्वारा 2500 बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया कार्यक्रम लोरमी बस स्टैंड से प्रारंभ हुआ कार्यकर्ता लोरमी नगर के मुख्य मार्ग में पैदल चलकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर घेराव किया। इस अवसर पर भाजयुमो अध्यक्ष संदीप सोनी ने कहा कि कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र में 2500 बेरोजगारी भत्ता देने और पांच लाख नौकरी देने का वादा किया था ना तो युवकों को भत्ता मिला और ना ही नौकरी। भाजयुमो गोडखाम्ही अध्यक्ष तामेश्वर साहू ने कहा कि सरकार का वादा सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गया है। कार्यक्रम में धनीराम यादव, लक्ष्मी सेवक पाठक, विनय साहू, रवि शर्मा, मंडल अध्यक्ष महाजन जयसवाल, प्रदीप मिश्रा, दिनेश साहू, महामंत्री विश्वास दुबे ने भी संबोधित किया।

संचालन महामंत्री चंद्रमणि साहू तथा आभार श्रेय त्रिपाठी ने किया, इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रानू संजय केसरवानी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य लक्ष्मी ठाकुर, माधव तिवारी, अभिषेक पाठक, शैलेश जयसवाल, पार्षद घनेंद्र राजपूत, राजेंद्र सलूजा, सुरेश श्रीवास, सुनील यादव, राजेंद्र साहू, तीतर सिंह, हरिकिशन खत्री, संतोष साहू, विरेंद्र गुप्ता, देवेंद्र विश्वकर्मा, नारायण जयसवाल, देवेंद्र केसरवानी, मुकुल तिवारी, मयंक तिवारी, दुर्गेश तिवारी, मुकेश जयसवाल, यश गणेश जयसवाल, दुर्गेश साहू, ओमप्रकाश, पियूष साहू, भगवंता पारस साहू, मनीष, भूपेंद्र, सरपंच राजकुमार साहू, अमित, ललित, राजू जायसवाल, दरबारी यादव, नवीन ठाकुर, रघुवीर, नरेंद्र, कौशल कुमार, राजेंद्र, विनोद, दीपक, मुकेश, राजू, महेंद्र, शिवराम, प्रदीप गायकवाड आदि उपस्थित रहें।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!