

बिलासपुर। व्यापार विहार शराब भट्ठी के पास दो युवकों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद तारबाहर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कोर्ट में पेश किया है।
वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
17 नवंबर 2025 को सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से प्रसारित हुआ, जिसमें व्यापार विहार शराब भट्ठी के पास दो युवक आपस में मारपीट करते दिखाई दे रहे थे। वीडियो सामने आते ही तारबाहर थाना पुलिस सक्रिय हुई और पेट्रोलिंग पार्टी को मौके पर भेजा।
पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर वीडियो में दिख रहे एक युवक की पहचान कर उसे हिरासत में लिया। आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई और उसके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई।
आरोपी की पहचान
गिरफ्तार युवक की पहचान इस प्रकार हुई—
दुर्गेश साहू (27 वर्ष)
पिता – महेत्तर साहू
निवासी – ग्राम चपोरा, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर
वर्तमान पता – चंदेला नगर, थाना सिविल लाइन, बिलासपुर
सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश
आरोपी दुर्गेश साहू के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसे सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर कानून-व्यवस्था को बनाए रखने हेतु यह कार्रवाई की गई है।
तारबाहर पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल होने वाले ऐसे मामलों पर तुरंत संज्ञान लिया जा रहा है और सार्वजनिक स्थानों पर मारपीट व उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
