धार्मिक अनुष्ठानों के साथ रेलवे क्षेत्र स्थित श्री राम मंदिर एवं श्री बालाजी मंदिर द्वारा विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्यों का भी किया जा रहा निष्पादन

बिलासपुर, रेल्वे परिक्षेत्र, एन ई कालोनी में स्थित श्री राम मंदिर एवं श्री बालाजी मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान दक्षिण भारतीय विधि-विधान के अलावा सामाजिक कार्य , जैसे गरीबों को अन्नदान (नारायन सेवा), कपड़े एवं आर्थिक रुप से कमजोर लोगों की मदद करना जैसे पढ़ने वाले बच्चों के लिए कापी, किताबों की व्यवस्था, खेलने वाले बच्चों की मदद, विकलांगों के लिए ट्राई साईकिल, निःशुल्क आंखों का जांच करवाना, ब्लड डोनेट कैंप, वृक्षारोपण एवं अन्य प्रकार के सामाजिक कार्यों में सेवारत हैं।

हर महीने के दो रविवार को सुविधा अनुसार गरीबों के लिए अन्नदान (नारायन सेवा) 3 सितम्बर, दिन रविवार, समय दोपहर 1 बजे मंदिर के प्रांगण में लगभग 250 लोगों को अन्नदान (नारायन सेवा) दिया गया। मंदिर के तरफ से आस-पास के गांव जैसे गतोरा, शक्ति, गनियारी, बिलासपुर एवं अन्य स्थानों से आये हुए लगभग 50 बच्चों को कोको कोच सर्वश्री के.अप्पा राव (एन आई एस, डिप्लोमा एवं अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी) एवं जी.वेणु बाबू (साउथ ईस्ट सेंट्रल रेल्वे, बिलासपुर) के द्वारा निःशुल्क कोको का परीक्षण बैच अनुसार एक एक सप्ताह का दिया जाता है। इनके रहने का व्यवस्था, भोजन, खेल में जो भी साम्रगी का व्यवस्था एवं अन्य प्रकार का व्यवस्था मंदिर के तरफ से किया जाता है। आने वाले धार्मिक अनुष्ठान गणेश चतुर्थी (गणपति नवरात्री ) की पूजा-अर्चना एवं आरती 18 सितंबर से 26 सितंबर तक किया जावेगा। 18 सितंबर से 26 सितंबर तक शाम को भजन मण्डली द्वारा भजन, इसके उपरांत पूजा-अर्चना, आरती एवं प्रसाद वितरण किया जावेगा। 27 सितंबर, दिन बुधवार, समय दोपहर 3 बजे पूजा-अर्चना, हवन अनुष्ठान, आरती, प्रसाद वितरण एवं विर्सचन किया जावेगा। पूजा अर्चना, धार्मिक अनुष्ठान, सामाजिक कार्यक्रमों एवं सेवारत कार्यक्रमों को नियम एवं सुचारू रूप से करवाने हेतू मंदिर प्रबंधक समिति के सदस्य जिसमें सर्वश्री आर. वीरास्वामी (अध्यक्ष), पट्नायक विपिन प्रसाद (कार्यवाहक अध्यक्ष), एस. साई. भास्कर (सचिव), रविकन्ना ( सह सचिव), पी.धर्मा राव (कोषाध्यक्ष), ई. सिम्माचलम ( सह कोषाध्यक्ष), पंच प्रबंधक सदस्य (बी. शंकर राव, एल श्री निवास, प्रभाकर राव, जी. एस. प्रकाश टी. राजेश) के द्वारा किया जाता है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!