ज्वैलरी शॉप में हुई चोरी का हुआ पर्दाफाश,पांच आरोपी गिरफ्तार

** ** दिनांक 19 -20.06.2022 के दरम्यानी रात में हुई थी वारदात ** ज्वेलरी शॉप से सोने चांदी के आभूषण, मूर्ति, बर्तन एवं पूजा के सामान की हुई थी चोरी ** * * लगातार की जा रही थी अज्ञात आरोपी की पता तलाश मामले में 05 आरोपी गिरफतार, 01 आरोपी है फरार आरोपियो के कब्जे से चोरी गई 90 प्रतिशत मशरूका बरामद आरोपियो को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश

नाम आरोपीः-1.सादिक उर्फ असद सिद्धीकी पिता हासिम सिद्धीकी उम्र 26 साल साकिन तालापारा थाना सिविल लाईन बिलासपुर 2. अजीत साहू • पिता टेकराम साहू उम्र 30 साल साकिन बंधवापारा सरकंडा 3. शिवा केवट पिता श्यामलाल केवट उम्र 34 साल साकिन जबडापारा सरकंडा 4. मनोज वर्मा पिता शिवकुमार वर्मा उम्र 33 साल साकिन पंधी थाना सीपत 5. विनय विश्वकर्मा पिता कमल प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 30 साल साकिन लगरा थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग.


दिनांक 20.06.2022 को प्रार्थी मनीष सोनी निवासी कतीयापारा द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 19-20.06.2022 के दरम्यानी रात्रि को बहतराई स्तिथ ज्वैलरी शॉप में कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा छत का शटर काटकर सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध क्र 704/22 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये इसकी सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर (भा. पु.से.),अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती स्नेहिल साहू को दी गई जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपियो की पता तलाश कर धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा श्री हरिशचंद्र टाण्डेकर के नेतृत्व में टीम तैयार कर अज्ञात आरोपियो की पतासाजी में जुट गई दौरान पतासाजी के घटनास्थल जाकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा देखकर पता करने का प्रयास किया गया किंतु सीसीटीवी फुटेज में कोई जानकारी नहीं मिलने पर अज्ञात आरोपियो की पतासाजी हेतु मुखबिर लगाये गये थे जिस पर कुछ ज्वैलरी शॉप वालो एवम लोगो को चोरी के संबंध जानकारी दिया जाकर चोरी की समान नही खरीदने की हिदायत दिया गया था जिसपर एक व्यक्ति बंधवापारा निवासी अजीत साहू द्वारा सीपत चौक स्तिथ दिव्या ज्वैलरी शॉप में चांदी का कुछ सामान बेचने पहुंचा था जो ज्वैलरी शॉप के मालिक द्वारा चांदी समान के बारे पूछताछ करने पर संदेह होने से दिव्या ज्वैलरी शॉप के मालिक द्वारा सरकंडा थाना के आरक्षक अविनाश कश्यप को फोन कर सूचित किया जिस पर सरकंडा पुलिस की टीम ज्वैलरी शॉप में तत्काल पहुंचकर संदेही को थाना लेकर आए जिसे पूछताछ करने पर गुमराह करते रहा किंतु कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि उसका एक दोस्त सादिक उर्फ असद सिद्दीकी के साथ मिलकर उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया एवम चोरी किए सोने चांदी के समान को बरामद कराए तथा उसके साथी असद सिद्दीकी को पकड़ने पर उसके पास रखे समान बरामद कराया एवम कुछ सामान एक अन्य व्यक्ति जबड़ापारा निवासी शिवा केवट के पास देना बताया जिस पर शिवा केवट से समान बरामद कर गिरफ्तार किया गया, कुछ सामान को अपने दोस्त विनय विश्वकर्मा, सुनील के पास खपाने के लिए देना बताए जिससे विनय विश्वकर्मा के मिलने पर बताया कि कुछ सामान ग्राम लगरा निवासी मनोज वर्मा के पास देना बताए जिसे समान जप्त कर गिरफ्तार किया गया मामले में एक आरोपी सुनील यादव फरार है जिसकी तलाश की जा रही है गिरफ्तार सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय से समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!