चिकित्सा प्राप्त करने के बाद राहुल वापस पहुंचा अपने घर बिलासपुर में शासकीय अधिकारियों के साथ अपनों की चिकित्सकों ने दी विदाई

जांजगीर जिले के मालखरौदा में पिछले दिनों बोरवेल में फंसे राहुल साहू को सुरक्षित 105 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया था जिसके बाद ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से उसे बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल लाकर चिकित्सा मुहैया कराई जा रही थी 15 जून को राहुल को बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल आकर चिकित्सा प्रारंभ की गई

जिसके बाद से वह अपोलो के विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में विगत 10 दिनों से इलाज प्राप्त कर रहा था 10 दिनों तक अपोलो के चिकित्सकों की टीम ने राहुल के उपचार के साथ उसकी हर गतिविधियों पर नजर रखने के बाद शनिवार को राहुल साहू को अपोलो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया

राहुल का स्वास्थ्य अब बेहतर बताया जा रहा है और काफी तेजी से राहुल की सेहत में सुधार भी हो रहा है राहुल साहू के डिस्चार्ज के समय जांजगीर चांपा कलेक्टर विपिन शुक्ला जांजगीर-चांपा के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल बिलासपुर कलेक्टर समिति बिलासपुर पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर सीएमएचओ प्रमोद महाजन सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे

जिन्होंने राहुल को वापस घर जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सभी की दुआओं का असर है कि राहुल आज सकुशल वापस लौट रहा है इस मौके पर सभी ने खुशी जाहिर की तो वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी राहुल को बोरवेल से बाहर निकलने के बाद इस अभियान में लगे सभी लोगों को सम्मानित किया था तब भी किया था राहुल केस वापस अपने घर वापस जाने पर बड़ी संख्या में अन्य लोगों के अलावा अपोलो के चिकित्सक स्टाफ मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!