आकाश मिश्रा
क्या चालान पेश करना पुलिस के लिए अवैध कमाई का जरिया है? ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला पुलिस कर्मी चालान पेश करने के नाम पर ₹5000 रिश्वत की मांग कर रही है। वीडियो में देखा जा रहा है कि वह तो अपनी उदारता की खुद ही तारीफ भी कर रही है कि दूसरे तो 10, 20 50 हजार मांगते हैं, वह इतनी रहम दिल है कि केवल ₹5000 ही मांग रही है।
वीडियो वायरल होने पर इसकी शिकायत एसपी तक भी पहुंच गई । जैसा कि बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह अपनी कार्यशैली के लिए विख्यात है, उन्होंने तत्काल सिविल लाइन की महिला सब इंस्पेक्टर संतरा चौहान को लाइन अटैच कर उसके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह महिला पुलिसकर्मी की विभागीय जांच करेंगे। जांच के बाद अलग से अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दे कि वीडियो में सिविल लाइन की महिला सब इंस्पेक्टर संतरा चौहान चालान पेश करने के नाम पर ₹5000 की मांग करती दिखाई दे रही है। मामले में समझौता हो जाने के बाद भी चालान पेश करने के लिए यह रिश्वत मांगी जा रही थी।