

👉 थाना मरवाही के अपराध क्रमांक – 117/2021 धारा 306 भादवि
👉आरोपी- राजवीर त्यागी पिता विजेन्द्र सिंह उम्र 43 वर्ष निवासी पौंड़ेला रोड कमला कालोनी धौलपुर थाना निहालगंज जिला धौलपुर राजस्थान पुलिस अधीक्षक जीपीएम श्री त्रिलोक बंसल द्वारा जिले मे विवेचनाधीन ऐसे अपराध जिसमें आरोपी दीगर प्रांत के थे तथा लगातार गिरफतारी से बच रहे थे ऐसे अपराधों को चिन्हांकित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगांवकर के नेतृत्व में साईबर सेल की टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके परिपालन में साईबर सेल की टीम द्वारा अपराधों के आरोपियों की पतासाजी हेतु दिल्ली, उत्तर प्रदेश , हरियाणा एवं राजस्थान में विगत दस दिन से लगातार कैम्प कर आरोपियों की पतासाजी किये जिसमें थानां मरवाही के धारा 306 भादवि के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है- थाना मरवाही के अपराध क्रमांक - 117/ 2021 धारा 306 भादवि एवं मर्ग क्रमांक 55/ 21 के प्रकरण में मृतक नरेश कुशवाशा पिता शिव मंगल कुशवाहा उम्र 51 वर्ष निवासी बुढ़ार का शव दिनांक 19.08.2021 को अमरैया जंगल मौहारी टोला थाना मरवाही के जंगल में फांसी पर लटके देखे जाने पर मर्ग कायम कर जांच पर लिया गया, जांच के दौरान घटना स्थल पर मृतक नरेश कुशवाहा द्वारा लिखित सुसाईड नोट बरामद किया गया तथा मृतक के परिजनों से पुछताछ कर कथन लिये जो बताये कि मृतक नरेश कुशवाहा घटना दिनांक के दो दिन पूर्व घर से बिना बताये कहीं निकल गया था तथा दिनांक 18.08.2021 की रात्रि में अपनी पत्नि को फोन करके बताया कि उसे राजस्थान का आलू ब्यापारी राजवीर त्यागी के द्वारा उधार के रकम नही दे पाने के कारण काफी मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है उक्त बात का उल्लेख मृतक द्वारा अपने सुसाईड नोट में भी उल्लेख किया जाना पाये जाने पर प्रकरण में अपराध धारा 306 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान आरोपी राजवीर त्यागी निवासी धौलपुर राजस्थान की तलाश लगातार की जा रही थी जो गिरफ्तारी से बच कर छिप रहा था , टीम द्वारा आरोपी राजवीर त्यागी की पतासाजी कर बसाई नवाब राजस्थान से अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया जो अपराध करना स्वीकार किये जिसे थाना लाकर गिरफ्तारी बाद अग्रिम कार्यवाही किया जाना है।
संपूर्ण कार्यवाही में साइबर सेल के एएसआई हेमंत आदित्य ,एएसआई दुर्गेश राठोर, राजेश शर्मा, चौपाल कश्यप, संजय राते, राम लाल खुराना की महत्वपूर्ण भूमिका रही , इस टीम ने लगातार 10 दिन दिल्ली , हरियाणा, राजस्थान में कैम्प कर सभी प्रकरणों में सफलता अर्जित की
