

यूनुस मेनन रतनपुर
पीडिता दिनांक 17.6.2022 को थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक घटना 17.6.2022 को दोपहर में गांव का मनोज श्रीवास शराब के नशे में आकर पीडिता के घर के पास आकर अश्लील गाली गलौच कर पीडिता को बूरी नीयत से छेडछाड करने लगा कि थाना रतनपुर में प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा कार्यवाही करते हुए आरोपी मनोज कुमार श्रीवास को गिरफतार कर न्यायायिक रिमाड में पेश किया गया ।
गिरफतार आरोपी
मनोज कुमार श्रीवास पिता सहोरन लाल श्रीवास उम्र 36 साल साकिन ग्राम पेंडरवा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0
