पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-
पखांजूर–
ग्राम पंचायत यशवंतनगर के लगभग 120 लोगों से पिछले 5 वर्ष सन् 2015 से 2019 तक के मनरेगा निर्माण कार्यों में हुए भष्टाचार , मजदूरी नहीं मिलने एवं मृत व्यक्ति के नाम से पोस्ट ऑफिस कापसी से फर्जी हस्ताक्षर कर राशि आहरण कर छलकपट करने के मामले में पखांजुर थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 406 , 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है । कोयलीबेड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत यशवंतनगर निवासी 45 वर्षीय नारायण विश्वास पिता स्व.महराज विश्वास ने पुलिस को बताया कि उनसे एवं ग्राम पंचायत यशवंतनगर के लगभग 120 लोगों से पिछले पांच वर्ष 2015 से 2019 तक मनरेगा निमार्ण कार्य के तहत डबरी निर्माण , तालाब गहरीकरण आदि में मजदूरी का काम किया हूँ । इन 5 सालों में लगभग 400 दिन काम किया हूँ , मुझे सिर्फ चार पांच हजार रुपए तत्कालिक सरपंच के द्वारा दिया गया है और बचतं भुगतान पोस्ट आफिस के खाता में जाना बताया था । बाकी रकम के संबंध में पोस्ट के खाता क्रमांक 4006824 से जानकारी प्राप्त करने से पता चला मेरे खाते में आये लगभग 35 हजार कोई व्यक्ति बईमानी पूर्वक फ़र्ज़ी हस्ताक्षर कर निकल लिया है।जबकि मेरे द्वारा विडरल पर्ची में हस्ताक्षर नही किया गया था।
इसी तरह ग्राम पंचायत यशवंतनगर जनपद पंचायत व्यम से उपलब्ध कोयलीबेड़ा के लगभग 120 लोगों के साथ इसी तरह धोखाधड़ी हुआ है । विगत 5 वर्षों तक मनरेगा योजना के माध्यम से कराए गए कार्य जैसे तालाब गहरीकरण , डबरी निर्माण , रोड निर्माण , बकरी शेड आदि कार्य किया , किन्तु अधिकांश मजदुरो को मजदूरी नहीं मिली । सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मिलने से पता चला कि मजदूरों के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर राशि निकाला गया है । इतना ही नहीं गांव के दो शिक्षक संजीत साना और रसोमय विश्वास के नाम से भी राशि आहरण किया गया है । मृत व्यक्ति के नाम से राशि आहरण किया गया है और भी ऐसे नाम है जो हमारे पंचायत के ही नहीं है , उनके नाम से भी फर्जी हस्ताक्षर कर राशि आहरण किया गया है ।
कागजो में निकली गई रकम–
रोड निर्माण ऐसा है कि सड़क में एक दाना भी मुरूम नहीं डाला गया है । रोड नजर नहीं आ रही है , परंतु बनाने के नाम पर लाखों रुपए आहरण किया गया है । जहां एक किमी सड़क बनना था वहा पर आधा किमी बनाकर केवल निजी स्वार्थ के लिए अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मिलकर राशि आहरण कर लिया गया । इस तरह पांच वर्षों में ग्राम पंचायत यशवंतनगर में केवल कागज में ही काम दर्शकर राशि आहरण किया गया है , जो कि पूर्णत फर्जी है।
न्याय की लगाई गुहार —
ग्राम पंचायत यशवंतनगर के ग्रामीणों का पांच वर्षों तक हुए जमीनी स्तर से जांच कर मजदूरों का हस्ताक्षर मिलान कर तथा मृत व्यक्ति के नाम से किए गए आहरण एवं निर्माण कार्य में हुए सभी भ्रष्टाचार का जांचकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाया है ।
मामले की जाँच जारी है —
पखांजुर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख ने बताया कि प्रार्थी का शिकायत पत्र मिला है और उसने अपने स्तर पर दस्तावेज उपलब्ध करवाया है । उसी के आधार पर अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है । संबंधित एजेंसियों से दस्तावेजों की माँग किया है , दस्तावेजों की जाँच में पता चलेगा कि आरोपी कौन है , उसी के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी