पिछले 96 से भी अधिक घंटे से जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा क्षेत्र में बोरवेल में फंसे 11 साल के मासूम राहुल साहू को आखिरकार सेना एनडीआरएफ जिला प्रशासन और एसईसीएल के सहयोग से बाहर निकाल लिया गया लगभग 96 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 62 फीट के गहरे बोरवेल में फंसे मासूम राहुल को सुरक्षित बाहर निकाला गया है इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी के अलावा खुद जांजगीर चंपा के कलेक्टर इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे थे तो वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लगातार अभियान पर कड़ी निगाह रखे हुए थे और पल-पल की जानकारी ले रहे थे अधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिवार के घर वालों को भी अभियान के सफल होने को लेकर आश्वस्त किया था और अधिकारियों को भी निर्देश दिए थे कि राहुल को सुरक्षित निकालना है जिसके मद्देनजर हर व्यवस्था को बनाकर इस अभियान को पूरा किया गया है इस दौरान बोरवेल के बगल में बनाए गए चैनल के माध्यम से राहुल को बाहर निकाला गया
उसके बाद तत्काल राहुल को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल रवाना किया गया जहां अब राहुल का इलाज चलेगा इसके लिए पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर राहुल को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल लाने के निर्देश दिए थे तो वही अपोलो प्रबंधन को भी समझ तैयारियां पूर्ण करने के लिए निर्देश जारी कर दिए थे जिसके बाद बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भी राहुल के आने को लेकर मद्देनज़र तैयारियां पूर्ण कर ली गई है जहां अब राहुल का इलाज किया जा रहा है।