बिना से एयरपोर्ट से चारों दिशा की ओर हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर हवाई सुविधा समिति ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

चारों दिशाओं के लिए बिलासा एयरपोर्ट से हवाई उड़ान शुरू कराने और सेना के 270 एकड़ जमीन को एयरपोर्ट के पूर्व विकास के लिए उपलब्ध कराने की मांग को लेकर मंगलवार को हवाई सुविधा समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर मांग की है।

हमें चाहिए और उड़ानें

उन्होंने सीएम से कहा कि वर्तमान में बिलासपुर से केवल जबलपुर एवं प्रयागराज होकर दिल्ली के लिए एक उड़ान संचालित है। बिलासपुर से देश के चारों दिशाओं में स्थित

महानगरों दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकता के लिए सीधे उड़ान की आवश्यकता है और इन मार्गों पर निजी एयरलाइंस कंपनी तब उड़ान चलाने के लिए आकर्षित होगें जब उन्हें उड़ान योजना के तहत सब्सिडी (बीजीएफ) मिल सके। पिछले 2 उड़ान योजनाओं में छत्तीसगढ़ से अन्य राज्यों के लिए हवाई मार्ग मंजूर किए जाने में भारी उपेक्षा हुई है।

सेना की जमीन को तीन तरीके से हासिल कर एयरपोर्ट को दें

समिति के सदस्यों ने सीएम से मांग की है कि एयरपोर्ट के विकास के लिए सेना के कब्जे वाली 1166 एकड़ भूमि में से 270 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। 11 साल से इसका उपयोग सेना नहीं कर रही है। ऐसे में तीन तरीके से इसे हासिल किया जा सकता है जिसमें 270 एकड़ भूमि के बदले सेना को कही और इतनी भूमि दे दी जाए। 270 एकड़ भूमि के बदले कुछ कम जमीन विकसीत भूमि नया रायपुर क्षेत्र में सेना को दे दी जाए। 10 वर्ष से सेना ने अधिग्रहित भूमि का किसी लोक प्रयोजन में उपयोग नहीं किया है ऐसे में भूमि अधिग्रहको लैप्स घोषित कर पूरी 1166 या इसमें से 270 एकड़ भूमि एयरपोर्ट के विकास के लिए प्रबंधन को देने की मांग की है।

मंत्रालय को भेजें पत्र

हालही में 41 योजना में उत्तरप्रदेश के लिए 50 मार्ग से अधिक मध्यप्रदेश के लिए 25 से अधिक जबकि छत्तीसगढ़ के लिए केवल 4 मार्ग प्रस्तावित किये गए। थे। ऐसे में अब बिलासपुर से चारों दिशाओं के महानगरों तक उड़ान योजना में शामिल करने का पत्र राज्य सरकार से केंद्रीय नागरिक उडयन मंत्रालय को भेजा जाए।

सीएम से इन्होंने की भेंट

मुख्यमंत्री से मिलने वालों में सुदीप श्रीवास्तव, महेश दुबे देवेद्र सिंह, समीर अहमद बद्री यादव मनोज श्रीवास्तव विजय वर्मा, केशव गोरख अकील अली, मोहनगोपाल, प्रकाश बहरानी जायसवाल चित्रकांत श्रीवास कमल सिंह, राघवेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!