यूनुस मेमन

रतनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम जाली मुख्य मार्ग पर आदतन बदमाश राजा उर्फ राजकुमार सांवरा हाथ में तलवार लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा रहा है। तुरंत थाने से एक टीम मौके पर पहुंची और तलवार सहित राजा सांवरा को गिरफ्तार किया ।आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।

इधर सरकंडा पुलिस ने निजात अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में शराब पकड़ा है। इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सिल्वर रंग की कर में कुछ व्यक्ति शराब लेकर बिजौर की ओर जा रहे हैं । तुरंत पुलिस की एक टीम में घेराबंदी कर बसंत विहार चौक, नाले के पास सिल्वर कलर की क्विड कार क्रमांक CG 04 LW 5952 को रोका, जिसमें ग्राम बिजौर निवासी आकाश लसहे, देव कुमार लसहे और हेमंत सूर्यवंशी मिले । जांच करने पर कार में कुल 240 नग देसी विदेशी शराब मिली ।आरोपियों के पास से कुल 240 पाव यानी 43 लीटर देसी प्लेन शराब मिली जिसकी कीमत 19,200 है पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार के साथ करीब 4 लाख का मशरूका जप्त किया है । इस मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है।

इधर महिला थाने में एक और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है। चाय दुकान चलाने वाले पति सास ससुर को गिरफ्तार किया गया है। सोनी साहू की 1 जुलाई 2021 को आदर्श नगर सिरगिट्टी में रामप्रसाद साहू से सामाजिक रीति रिवाज के साथ विवाह हुआ था। बाद में ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की जाने लगी । सोनी साहू को 2 लाख रुपये मायके से लाने की बात कहते हुए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। महिला थाना द्वारा काउंसलिंग के बाद भी जब बात नहीं बनी तो फिर रामप्रसाद साहू, रज्जू साहू और कालिंद्री साहू के खिलाफ धारा 294 ,498 ए ,34 का मामला दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!