

पिछले कुछ सालों में मोटरसाइकिल की कीमतें आसमान छूने लगी है, ऐसे में जब एस ई सी यू की टीम को पता चला कि शहर में कुछ युवक बेहद कम कीमत पर मोटरसाइकिल बेच रहे हैं तो पुलिस को मामला संदेहास्पद लगा, इसलिए मोटरसाइकिल बेचने वाले कस्तूरबा नगर निवासी इतियाल पीटर, पारिजात कॉलोनी निवासी अनिल पांडे और दैजा तखतपुर निकासी संगम मानिकपुरी को हिरासत में लेकर जांच की गई। तो उनके कब्जे से 4 पल्सर , 3 डीलक्स, दो स्प्लेंडर, एक एक्टिवा , एक सीबीजी मोटरसाइकिल मिली। तीनों ही इन मोटरसाइकिलो के कोई दस्तावेज नहीं पेश कर पाए। यह मोटरसाइकिल अलग-अलग जिलों के नंबर प्लेट वाले हैं। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया और मोटरसाइकिल के वास्तविक मालिकों की तलाश की जा रही है ।

एक तरफ जहां तारबाहर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है तो वहीं सिविल लाइन पुलिस नशे के खिलाफ जारी निजात अभियान के तहत लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में सिविल लाइन पुलिस द्वारा मिनी बस्ती, जरहाभाटा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति का संदेश जनता को दिया गया। जिस तरह से पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच बिलासपुर में होली शांति और सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाई गई उसके लिए भी नए एसपी और आईजी ने बिलासपुर पुलिस की सराहना की है।
