

बिलासपुर-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का बड़ा बायान….आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने में बिलासपुर संभाग की बड़ी भूमिका होगी……50 प्रतिशत युवाओं को कांग्रेस ने दिया है मौका…..75 प्लस का टारगेट लेकर चल रही कांग्रेस…..विधायकों के रिपोर्ट कार्ड पर कहा,किसका रिपोर्ट कार्ड सही है वह विधायक जानते हैं…. टिकट काटने का अधिकार हाईकमान का है….
वंही उन्होंने हसदेव अरण्य क्षेत्र के मामले कहा कि वहां के लोगों की समस्याओं के बारे में सरकार को पूरी खबर है…. और समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार प्रयासरत है…..
प्रसाकोल कोल ब्लॉक के मुद्दे पर केंद्र सरकार करती है आबंटित उनका अधिकार है….छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य नही भेजे जाने नेताओ का मोरल डाउन होने के सवाल पर कहा मोरल डाउन का कोई सवाल नही है ,जो हाईकमान का आदेश होता है उसे पालन किया जाता है…..
