

मामला थाना मरवाही का है पीड़िता घटना दिनांक 28 मई को रात्रि मैं अकेली थी इसका पुत्र व आरोपी बर्थडे पार्टी में गए हुए थे करीब 8:30 बजे आरोपी घर के पीछे बाड़ी तरफ से कमरे में घुस आया तो यह जाकर देखी तो आरोपी के द्वारा पकड़ कर मुंह में गमछा डाल दिया और जबरजस्ती उससे गलत काम किया और उसी समय का पुत्र आ गया उसे देखकर आरोपी घर से भाग गया। पीड़िता अपने बच्चे और पति को कैसे मुह दिखाऊंगी सोचकर शर्म से पति व लड़के के डर से जंगल की ओर भाग गई। दिनांक 1/6/22 को अपने मायके पहुंचकर अपने पिता मां भतीजा को बताई। रिपोर्ट पर से थाना मरवाही में अपराध क्रमांक 160/22 धारा 376 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा उक्त गंभीर अपराध की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगावकर के नेतृत्व में थाना प्रभारी मरवाही को प्रकरण में आरोपी पतासाजी हेतु टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किये। थाना प्रभारी मरवाही की टीम के द्वारा प्रकरण में विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए आरोपी जयश्री भैना पिता लवन भैना उम्र 24 साल निवासी खुरपा थाना मरवाही को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
