पीएम किसान सम्मान निधि और लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री ने किया जनता से संवाद तो वही बिलासपुर में कृषि महाविद्यालय में नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ और भाजपा विधायकों कार्यक्रम में हुए शामिल

केंद्र मे भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर शिमला में आयोजित “गरीब कल्याण सम्मेलन” मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न योजनाओं के “लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम” एवं पीएम- “किसान सम्मान निधि की 11वीं क़िस्त” जारी किया गया इस मौके पर देश वासियों को संबोधन का सीधा प्रसारण भाजपा कार्यालय,बिलासपुर मे “बड़ी स्क्रीन” लगाकर भाजपा मध्य मण्डल के लाभार्थियों एवं पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के “साथ देखा एवं सुना” और प्रसारण से पूर्व अपने विचार साझा किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन के माध्यम से न सिर्फ लाभार्थियों से संवाद किया बल्कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि को भी किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गौरतलब है कि भारत सरकार के द्वारा किसानों को समृद्ध बनाने के लिए उन्हें किसान सम्मान निधि की राशि दी जा रही है जिससे वे समृद्ध बन सके इस मौके पर भाजपा कार्यालय के अलावा सरकंडा क्षेत्र कृषि महाविद्यालय में भी प्रधानमंत्री के द्वारा किसान सम्मान निधि के कार्यक्रम के लिए कृषि महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में इंतजाम किए गए थे जहां नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बेलतरा विधायक रजनीश सिंह मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान सहित कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद थे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों से संवाद करते हुए सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना के संबंध में उनकी प्रतिक्रिया ली तो वही किसान सम्मान निधि को किसानों को उपलब्ध करा कर उन्हें लाभ भी दिया इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनता कि इस लाभकारी योजनाओं को बेहतर बताते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार लोक कल्याणकारी योजना के माध्यम से जनता को सुविधा प्रदान करने की कोशिश कर रही है जिसका लाभ दिख भी रहा है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही लगातार देश की जनता को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें समृद्ध बनाने की ओर अग्रसर भी हो रहे हैं चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो या फिर अन्य योजनाएं सभी का बेहतर क्रियान्वयन कर जनता तक पहुंचाने और प्रयास हो रहे हैं

More From Author

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अमरजीत दुआ ने मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर गरीब कल्याण योजना सम्मेलन को सराहा

3 जून को साइकिल रैली “फिट बिलासपुर 2.0” का आयोजन,वर्ल्ड बाइसिकल डे के अवसर पर स्मार्ट सिटी का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts