पखांजूर

पखांजूर…
वही नीट परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले दो विद्यार्थीयों को भी समारोह के माध्यम से किया सम्मान।विदित हो कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 की छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं एवं बारहवीं मे टाँप टेन मे रखे कदम क्षेत्र के समस्त विद्यार्थीयों को किया प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित। किया ।एक सादे समारोह का आयोजन कर श्री श्री हरिचाँद सेवा संघ के पदाधिकारीयों ने पतित पावन श्री श्री गुरुचाँद ठाकुर के शिक्षा संबन्धित आदर्श एवं लोगों मे लाये जागरुकता के संबन्ध को विस्तारित बताया।इसके साथ -साथ मेधावीं छात्रों के अभिभावकों को भी दिया बधाई ,जिनके लगन से सफलता हासिल किये

। सम्मानित किया गया विद्यार्थीयों मे दसवीं कक्षा के सोनाली बाला 98.67 प्रतिशत,कमलेश सरकार 98.17 प्रतिशत, प्रेम बिश्वास 97.67 प्रतिशत, कंकना घरामी 97.50 प्रतिशत. हेमा दत्ता 97.33 प्रतिशत,नुपुर बिश्वास 96.83 प्रतिशत, ़दीपा हालदार 96.50 प्रतिशत। वही कक्षा बारहवीं के राजीव कुमार साहू 92.00 प्रतिशत, मनतोष दास 91.80 प्रतिशत ,आकाश बैद्य 91.60 प्रतिशत, मुस्कान मल्लिक 91.00 प्रतिशत,एवं अंशु सुतार 90.80 प्रतिशत ।नीट परीक्षा मे सफलता अर्जित कर मनीष साहा पिता नारायन साहा ने मेडिकल काँलेज रायगढ़ मे फ्री सीट मे ,एवं प्रिया बिश्वास ने स्वःबलिराम कश्यप मेमोरियल मेडिकल काँलेज जगदलपुर मे प्रवेश प्राप्त की है।सम्मान समारोह मे जतन बिस्वास, शिवाशीष पाण्डे,अध्यक्ष हरिचाँद सेवा संघ पखांजुर,आचार्य भुपति मंडल सचिव,सुकुमार बिश्वास पुर्व सचिव ,आचार्य रवि गोसाई, आचार्य हरविलास गोसाई,तपन कुमार राय , हरेकृष्ण घरामी, निर्मल मंडल ,शैलेष कुमार बिश्वास, बुद्धदेव सरकार ,निर्मल सरकार , निबास अधिकारी, मृदुल गाईन,आनन्द सरकार,मोनिका साहा, शंकर सरकार,अजित मंडल ,नीरज,खोकन मंडल ,संबन्धीत विद्यालयों के प्राचार्यगण सहित सैकडो़ बुद्धिजीवियों का उपस्थिति रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!