आरोपीयों के नाम –
01 – प्रियांशु सिंह पिता प्रदीप कुमार सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पैनारी पो. देवाडांड थाना खडगवां जिला कोरिया (छ.ग.)
02- सौर्य शुभलाल उर्फ बडका पिता बिहारी उम्र 21 वर्ष साकिन कोरिया नीर के सामने अमाखेरवा थाना मनेन्द्रगढ जिला कोरिया (छ.ग.)
03 – सुमीत कुमार तिवारी पिता श्री गोरेलाल तिवारी उम्र 26 वर्ष साकिन निवासी बदन सिंह मोहल्ला वार्ड क्रमांक 15 थाना मनेन्द्रगढ जिला कोरिया (छ.ग.)

घटना का विवरण:-
मामले का संक्षित विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी श्रीनिवास अग्रवाल पिता स्व. हरिराम अग्रवाल उम्र 51 वर्ष निवासी पत्थल गांव, थाना पत्थल गांव, जिला जशपुर थाना सिटी कोतवाली उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.05.2022 को वह आटो में बैठकर बिलासपुर रेल्वे स्टेशन से गांधी चैक आया। गांधी चौक के पास उतरते समय प्रार्थी का बैग जिसमें 263000 रूपये था जो आटो में नही था। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 194/2022 धारा 379, भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को दी गयी । श्रीमान उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती मारूल माथुर के आदेश पर एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप के मार्ग दर्शन पर निरीक्षक शीतल सिदार द्वारा थाना से टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही करते हुए आटो में बैठै संदेहियो का पता तलाश किया गया। आटो में बैठे संदेही सवारी के द्वारा गंगा पेट्रोल पम्प में 200 रूपये का फोन पे किया गया था। उक्त फोन पे के आधार पर संदेहियो का पता तलाश किया गया। संदेहियो का लोकेशन मनेन्द्रगढ का होना पाया गया। थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपियो को मनेन्द्रगढ जिला कोरिया में पकडा गया। आरोपियो के कब्जे से चोरी गई मशरूका बरामद किया गया। आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली के निरीक्षक शीतल सिदार, सउनि सुरेन्द्र तिवारी, आर. 1116 गोकुल जांगडे, आर. 54 प्रेम सूर्यवंशी, 661 अजय शर्मा की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!