थाना पसान के रानी अटारी एस ई सी एल खदान पास माह फरवरी 2022 में एक अज्ञात पुरुष का डेड बॉडी जंगल में मिला था जिसकी पहचान राधिका सिंह गौड़ निवासी सीपत पारा पिपरिया के रूप में हुआ था जिसका शव का पोस्टमार्टम कराने पर मृतक का गला घोटकर हत्या करना पाए जाने पर अपराध क्रमांक 27/ 2022 धारा 302,201 ,भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया था विवेचना के दौरान मृतक के साथियों सुखनाथ व सेमलाल तथा आधार सिंह के द्वारा कबाड़ चोरी में मिले रुपए के हिस्से बंटवारे की बात को लेकर विवाद होना तथा राधिका का गमछा से गला घोट कर हत्या कर जंगल में छिपाना पाया गया था जिस पर आरोपी सुखनाथ सिंह तथा सेम लाल गौड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था फरार आरोपी आधार सिंह अपना जगह बदल कर सूरजपुर बैकुंठपुर कोरिया जिला तरफ रह रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के दिशा निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा एसडीओपी श्री ईश्वर द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना पसान पुलिस द्वारा टीम गठित कर फरार आरोपी आधार सिंह की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी साइबर सेल की मदद से जिला कोरिया के थाना खंडगवा क्षेत्र के बचरा पौड़ी से फरार आरोपी आधार सिंह पिता मंगल सिंह जाति गौड़ उम्र 35 वर्ष निवासी सीपत पारा पिपरिया को 29/5 /22 को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!