महिला थाना की नई प्रभारी कौशल्या साहू का नारी शक्ति टीम ने सौजन्य भेंट कर किया अभिनंदन,महिला फरियादियों को ज्यादा से ज्यादा न्याय दिलाने का मिला भरोसा

आकाश मिश्रा

बिलासपुर 25 मई 2022। महिलाओं सम्बंधित अपराधों पर रोक लगाने हेतु बिलासपुर महिला थाना की नई प्रभारी के रूप में निरीक्षक श्रीमती कौशल्या साहू ने पदभार ग्रहण किया।

जिस पर नारी शक्ति टीम बिलासपुर की टीम ने उनसे सौजन्य भेंट की व उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

बिलासपुर की नारी शक्ति टीम ने महिला थाना की नई प्रभारी का स्वागत करते हुए कहा कि आप एक महिला है और एक महिला ही महिला का दर्द बेहतर तरीके से समझ सकती है इसलिए आपसे आग्रह है कि महिला थाने में जो भी महिला फरियादी आये उनमें अधिक से अधिक लोगो को न्याय मिल सके बस यही आपसे उम्मीद करते है व यही हमारी आपसे निवेदन है।

इस अवसर पर नारी शक्ति टीम की अन्नू विश्वकर्मा , ललिता लहरें ,सोनिया सोनी ,ईशा सान्याल, अन्या सान्याल ,योगिता यादव ,अन्नपूर्णा खांडे , रंजीता लहरें , दिण्डेश्वरी खांडे , संजना खांडे ,अंजली धृतलहरे , सिद्धि मानिकपुरी ,अदिति रेडडी आदि मौजूद रही।

More From Author

ग्रामीण 5-5 हजार चंदा करके निकले सड़क बनाने भूरभूसी गांव का मामला

पुलिस चौकी कोरबी अंतर्गत ग्राम खम्हारमुड़ा में लगा चलित थाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *