

पकड़े गए आरोपी :-
(1) राजकुमार कौशिक पिता ईश्वर कौशिक उम्र 25 वर्ष साकिन देवनगर महामाया चौक, थाना कोनी, जिला बिलासपुर(छ.ग.)
(2) रघुवंश वंशकार पिता स्व. विजय बहादुर उम्र 44 वर्ष साकिन ड्रीमलैण्ड स्कूल के पास बंधवापारा , थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर(छ.ग.)
(3) रवि कौशिक पिता सगरिया कौशिक उम्र 23 वर्ष देवनगर, थाना कोनी, जिला बिलासपुर(छ.ग.)
(4) ओमप्रकाश साकरे पिता बुधराम साकरे उम्र 35 वर्ष साकिन कोनी बाम्बे आवास थाना कोनी जिला बिलासपुर
(5) दीपक राव पिता स्व.नत्थु राव उम्र 68 वर्ष सा.देवनगर थाना कोनी जिला बिलासपुर

रविवार को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति बिलासाताल के पीछे कृष्णा विहार, छोटी कोनी में 52 पत्ती तास से रुपये पैसे का दांव लगाकर काट-पत्ती नामक जुआ खेल रहे है, सूचना पर थाना प्रभारी कोनी नुपुर उपाध्याय, उ.पु.अ. (प्रशिक्षु) एवं ए.सी.सी.यू. सेल के संयुक्त टीम गठित कर मुखबिर के बताये अनुसार रवाना होकर रेड किया जो कुछ जुआडियान पुलिस को आता देख मौके से भाग गये, जुआडियान राजकुमार कौशिक, रघुवंश वंशकार, रवि कौशिक, ओमप्रकाश साकरे, दीपक राव को जुआ खेलते रंगे हाथो पकड़ा गया, जिनके फड़ एवं पास से नगदी रकम 8430/- रुपये जप्त किया जाकर पकडे गये जुआडियानों के विरुद्ध सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत विधिवत् कार्यवाही की गई है।
विशेष योगदान :- थाना कोनी से नुपुर उपाध्याय, उ.पु.अ. (प्रशिक्षु), सउनि सुरेन्द्र कुमार तिवारी, आर.महादेव कुजुर, संजय गोस्वामी, चन्द्रशेखर सिंह एवं ए.सी.सी.यू टीम से प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, अजय वारे, प्र.आर. देवमुन पुहुप, बलबीर सिंह, आर.कोदूराम कुम्हार, सतीश यादव, संतोष भारद्वाज,निखिल जाधव।
