मो नासीर
बिलासपुर में हर तरह के अपराध बढ़ते जा रहे हैं। अब तो यहां हथियारों के सौदागर भी पहुंचने लगे हैं, जिससे स्थिति विस्फोटक बन चुकी है। सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति महाराणा प्रताप चौक भट्टी के पास पिस्टल बेचने के मकसद से घूम रहा है ।वह ग्राहकों को मोबाइल में पिस्टल की फोटो दिखाकर ग्राहक तलाश रहा है। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर उस संदिग्ध व्यक्ति ने भागने का भी प्रयास किया लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
पकड़ा गया आरोपी मस्तूरी पारा घाट का रहने वाला अंकित कुमार साहू निकला, जिसके कब्जे से एक देसी पिस्टल और छह जिंदा कारतूस मिले। उसने पिस्टल का फोटो मोबाइल में खींच रखा था, जिसे दिखाकर वह ग्राहक तलाश रहा था। अंकित साहू के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।