मुंगेली के शिवाजी वार्ड का दसवीं का छात्र साहिल कुर्रे लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश,स्कूल नहीं गया, CCTV में आखिरी बार रायपुर रोड की ओर जाते हुए दिखा – परिजनों में बढ़ी चिंता

आकाश दत्त मिश्रा/शशी मिश्रा

मुंगेली।
शहर के शिवाजी वार्ड निवासी 10वीं कक्षा का छात्र साहिल कुर्रे पिछले शुक्रवार (31 अक्टूबर) से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। साहिल जेसीज़ पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत है और हर दिन की तरह शुक्रवार की सुबह अपने छोटे भाई के साथ स्कूल के लिए घर से निकला था, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंचा। देर शाम तक जब साहिल घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई।

शुरुआती तौर पर परिवार ने सोचा कि शायद साहिल किसी दोस्त के घर गया होगा या किसी कारण से देर हो गई होगी, लेकिन जब रात हो गई और कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने आसपास के इलाके, स्कूल प्रबंधन और सहपाठियों से जानकारी लेने की कोशिश की। सभी जगह तलाश करने के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो परिवार ने मुंगेली पुलिस को घटना की जानकारी दी।

CCTV फुटेज से मिला अहम सुराग

मुंगेली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। स्कूल परिसर के CCTV कैमरों की जांच में यह बात सामने आई कि साहिल अपने छोटे भाई के साथ स्कूल के लिए निकला जरूर था, लेकिन स्कूल गेट तक पहुंचने के बाद वह अंदर नहीं गया। कैमरे में स्पष्ट दिखा कि साहिल स्कूल गेट से ही वापस लौट गया, जबकि उसका छोटा भाई कक्षाओं में चला गया।

इसके बाद पुलिस ने साहिल की गतिविधियों को ट्रेस करने की कोशिश की। जांच में सामने आया कि साहिल स्कूल से निकलकर पड़ाव चौक होते हुए बस स्टैंड रायपुर रोड की दिशा में पैदल जाते हुए दिखा। आगे के फुटेज में वह एक अज्ञात व्यक्ति से लिफ्ट मांगते और उस व्यक्ति की एक्टिवा गाड़ी पर बैठकर जाते हुए नजर आया। इसी दौरान, साहिल ने अपनी शर्ट बदल ली थी और उसे लाइफ लाइन हॉस्पिटल और किरण पेट्रोल पंप के बीच आखिरी बार देखा गया।

मोबाइल नहीं होने से सायबर जांच में मुश्किल

पुलिस को अब तक साहिल के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। साहिल के पास मोबाइल फोन नहीं होने के कारण सायबर टीम के लिए उसे ट्रेस करना चुनौती बन गया है। वहीं, परिवार को अब तक किसी तरह का कॉल या मैसेज नहीं मिला है जिससे यह कहा जा सके कि यह अपहरण का मामला है।

पुलिस ने बढ़ाई पूछताछ

मुंगेली पुलिस ने स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और साहिल के सहपाठियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि यह संभव है कि साहिल किसी व्यक्तिगत कारण, मानसिक दबाव या किसी योजना के तहत घर से निकला हो। फिलहाल, सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

परिवार परेशान, लोगों से मदद की अपील

साहिल के परिजनों ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी साहिल के बारे में कोई जानकारी मिले तो तत्काल मुंगेली पुलिस या निकटतम थाने में संपर्क करें।
साहिल की उम्र करीब 15 वर्ष बताई जा रही है। वह दुबला-पतला, गोरा रंग, औसत कद-काठी का है और आखिरी बार उसे स्कूल यूनिफॉर्म (नीली पैंट, हल्की नीली शर्ट) में देखा गया था।

मुंगेली पुलिस ने भी सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए लापता बालक की तलाश अभियान शुरू कर दिया है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही साहिल का पता लगा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!