पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-
पखांजूर –
दिनांक 10 मई 2022 को खंड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेड़ा के. आर. सिन्हा द्वारा बीआरसी सभा भवन पखांजूर में आयोजित विकासखंड स्तरीय परामर्शदात्री समिति का अहम बैठक संपन्न हुआ। इससे पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखंड कोयलीबेड़ा के शिक्षा विभाग के सभी संगठनों से शिक्षकों के मूलभूत समस्याओं व उनके निराकरण के लिए आवश्यक सुझाव बिंदु बार प्रस्तुत करने का आग्रह किया गया था ।
उक्त बैठक में संयुक्त शिक्षक संघ कोयली बेड़ा ,पेंशन धारी शिक्षक संघ एवं सभी संगठन के अध्यक्ष, पदाधिकारी गण, सदस्य गण तथा समस्या धारी शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए। विकास खंड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेड़ा के द्वारा जिन समस्याओं का निवारण तुरंत किया जा सकता हो उन समस्याओं का निवारण तुरंत बैठक में ही किया गया एवं जिन समस्याओं के निवारण के लिए समय की आवश्यकता है उनके लिए उचित समय दिया गया। संयुक्त शिक्षक संघ एवं सभी संगठन के साथ आज का बैठक सफल एवं संतोषजनक रहा आज की बैठक से संयुक्त शिक्षक संघ कोयलीबेड़ा एवं सभी संगठन संतुष्ट है ।आशा एवं विश्वास है आगे भी खंड शिक्षा अधिकारी के साथ हमारा सभी बैठक इसी प्रकार संतुष्टि दायक रहेगा।खंड शिक्षा अधिकारी को हमारी समस्याओं को संज्ञान में लेने एवं उनका निराकरण करने तथा बची हुई समस्याओं के निराकरण के लिए समय देने के लिए आभार व्यक्त किया।
आज के एजेंडा में:-
- सेवा पुस्तिका एवं जीपीएफ पासबुक का संधारण एवं सेवा पुस्तिका की द्वितीय प्रति प्रदान करना
- निम्न पद से उच्च पद का एरियर्स राशि भुगतान
- उच्च शिक्षा हेतु परीक्षा अनुमति आदेश शीघ्र प्रसारण
- लंबित वेतन भुगतान प्रकरण
- मृत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का भुगतान प्रकरण
- लंबित अनुकंपा नियुक्ति
- पेंशन प्रकरण
- पदोन्नत शिक्षकों को भार मुक्त करना
आदि विषयों पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को आवश्यक सुझाव एवं निवेदन किया गया ।खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा भी उपरोक्त मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए विस्तृत चर्चा उपरांत मांगो की अति शीघ्र निराकरण के आश्वासन दिए साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किये। आज की बैठक में संयुक्त शिक्षक संघ कोयलीबेड़ा ,पेंशन धारी शिक्षक संघ एवं सभी संगठन के अध्यक्ष, पदाधिकारी गण, सदस्य गण तथा समस्या धारी शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए।
मीडिया प्रभारी सुमा मंडल(संयुक्त शिक्षक संघ विकासखंड कोयलीबेड़ा) ने जानकारी दिया।