बिलासपुर – 31 मार्च 2023 ऑपरेशन-यात्री सुरक्षा के तहत मंडल क्षेत्राधिकार में यात्री सामानों की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा संलिप्त आरोपीयों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने बावत ऑपरेशन-यात्री सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है | इसी क्रम में दिनांक 30.03.23 को आरपीएफ एवं जीआरपी बिलासपुर द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान प्लेटफार्म संख्या- 08 मे चोरी का मोबाइल बेंचने के फिराक मे घूमते संदिग्ध नाम- राज कुमार देश लहरे पिता- स्व.रामसिंह देशलहरे उम्र -23 वर्ष निवासी- वार्ड न.-14, सिकोलाभाठा जिला -दुर्ग (छ.ग.) को पकड़ा गया। चेक करने पर उसके कब्जे से एक सेमसंग कंपनी का मोबाइल पाया गया। पूछ ताछ करने पर उसने 5-6 महीने पहले उक्त मोबाइल को ट्रेन से लालच वश चोरी करना बताया उक्त मोबाइल का IMEI Number को मिलान करने पर जीआरपी बिलासपुर मे दर्ज अ.क्र.-13/23 धारा -379 का होना पाकर आरोपी को मामले मे सम्बद्ध किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में आरपीएफ निरीक्षक भास्कर सोनी, उप.नि. कुलदीप सिंह, प्रधान आरक्षक रमेश कुमार पटेल, सत्यम सरकार, आरक्षक बैद्यनाथ एवं जीआरपी बिलासपुर के प्रधान आरक्षक इंद्रजीत सिंह बघेल व स्टॉफ की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!