
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर–
कांकेर जिले के वन मंडल पश्चिम भानुप्रतापपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहा एक ही जगह पर दो अधिकारी अपना अपना अधिकार बता रहे है, जिससे की विभागीय कार्य नही हो पा रहा है।
मामला वन परीक्षेत्र पश्चिम परलकोट बांदे का है जहां फरवरी में पदस्त आर.सी यादव के रिटायर होने के बाद नए अफसर टेकराम मराई जो बांदे क्षेत्र के रहने वाले है, उन्ही को परिक्षेत्र का रेंजर बनाया गया।
टेकराम मराई ने पदभार ग्रहण किया उसी रेंज में ही दो महीने बाद बालोद वनमंडल से डिप्टी रेंजर चन्द्रशेखर भंडारी को प्रमोशन पर एकतरफा पदभार ग्रहण करने का आदेश दे दिया गया जिसके अधिकारी चन्द्रशेखर भंडारी ने पदभार के लिए बांदे में पहुँचे इधर पहले के अधिकारी को एक आदेश जारी कर सूचना भी दे दिया गया लेकिन टेकराम मराई ने नए अधिकारी को चार्ज देने से इंकार कर दिया अब विभाग के अफसर के आदेश पर ही कई सवाल खड़े हो गए हैं, तो वही पहले के रेंजर ने शासकीय वाहन को नए रेंजर को देने से इनकार कर दिया हैं, विभागी कर्मचारियों अब असमंजस में हैं की एक ही जगह पर दो अफसर कैसे वे कर्मचारी आखिर बात सुने तो किसकी,,
आप को बता दे टेकराम मराई इसके पूर्व में भी कई जगह इनका कार्यकाल उच्चाधिकरियो के सामने ठींक नही रहा हैं जिसके चलते टेकराम मराई कही लंबे समय तक कार्य नही कर पाए इसी के चलते बांदे से इनको हटकर दूसरे अधिकारी को पदस्थ कर दिया गया।
इधर टेकराम मरई का कहना हैं की में वर्तमान अधिकारी को किसी भी प्रकार से चार्ज नही दूँगा मेरे द्वरा हाईकोर्ट में अपने स्थांतरण को लेकर याचिका लगाई गई हैं जिनका सुनवाई 10 तारीख को होगा जिसके बाद मेरे द्वरा चार्ज दिया जायेगा लेकिन वर्तमान में वीभग के आदेश की फजीहत हो रही हैं इधर पूर्व रेंजर ने शासकीय वाहन को लेकर नदारद हैं वर्तमान रेंजर चन्द्रशेखर मंडावी ने वाहन को लेने के लिए उनका निवास स्थान अपने दल के साथ गए लेकिन वाहन नही दिया गया।
अब अंदाजा लागये की शासकीय वाहनों को किस प्रकार से पूर्व रेंजर द्वरा दुरुपयोग किया जा रहा हैं, जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को भी है अब देखने वाली बात यह हैं की इन सब मामले पर पूर्व रेंजर के खिलाप विभाग क्या कार्यवाही करती हैं
डीएफओ पश्चिम भानूप्रतापपुर सच्चिदानंद के का कहना है कि पूर्व रेंजर द्वारा शासकीय वाहन को लेकर गायब है पंचनामा बनाकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी
