

नाम आरोपी-
1.संग्राम यादव पिता राजेन्द्र यादव उम्र 36 वर्ष साकिन डोगरी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम कमला गार्डन तिफरा
- संतोष कौशिक पिता स्व ठुमुकराम उम्र 45 वर्ष (मृतक का भाई)
- विशाल कौशिक पिता स्व0 भगतराम कौशिक उम्र 28 साल दोनो निवासी परसदा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ0ग0 (मृतक का पुत्र)
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन पर ग्राम परसदा मे हुए अंधे कत्ल मे आरोपी पतासाजी की जा रही थी
विवेचना के दौरान तकनीकी जानकारी एवं मुखबीर सूचना से जानकारी मिला कि मृतक के नया मकान परसदा में बढाई का काम करने वाला संग्राम यादव घटना में शामिल है

तब सूचना पर हमराह स्टाफ एव गवाहान के मौके पर पहुंचकर आरोपी से पुछताछ कर मेमोरेण्डम लिया गया जो मृतक भगतराम कौशिक का उसके भाई संतोष कौशिक के साथ मिलकर हत्या करना एवं हत्या में प्रयुक्त औजार को छुपाना बताया
मृतक के पुत्र विशाल कौशिक द्वारा मृतक भगतराम कौशिक के मोबाईल से डाटा डिलिट करना बताया
हत्या में प्रयुक्त औजार को जप्त किया गया तथा विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है ।
