पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-
पखांजूर।
मंगलवार की रात करीब 12 बजे से अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधियों के साथ वर्ष हुई जिससे क्षेत्र में खड़ी मक्के की फसल को नुकसान हुआ। मंगलवार को अक्षय तृतीय होने के कारण इस मुहूर्त में बड़ी संख्या में विवाह समारोह था। इस आंधी और बारिश से इन विवाह समारोह में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रात करीब 12 बजे आई आंधी और बारिश के कारण अधिकांश विवाह समारोह के टैंट तुफान में गिर गऐ। आंधी तूफान की शुरूआत काफी रात को शुरू हुई जिस कारण पार्टी आदि समाप्त हो चुकी थी एसे में विवाह कायर्क्रमों में ही परेशानी हुई। इसके साथ ही कई जगहों पर पेड़ गिरने की भी सूचना है जिससे कई स्थानों में खंभे भी टूट गऐ है। बांदे, मथुरा बाजार तथा पखांजूर में भी कई जगह बिजली के तार में पेड़ की डंगली टूट कर गिर जाने से खंभे टूट गऐ जिस कारण कई जगह रात से ही बिजली बंद है। कापसी के खैरकटटा क्षेत्र में भी लाईन में आई खराबी के चलते रात से ही बिजली बंद होने की सूचना है। पखांजूर के जेई ललित टेकाम ने बताया की कई स्थानों पर खंभे गिरने की सूचना है पर वतर्मान में 11 केव्ही लाईन में आई खराबी को ठीक करने में स्टाफ लगा हुआ है इसके बाद गांव के अंदर गिरे खंभों को और तार को सुधारने का काम शुरू किया जाऐगा।