

शराब के लिए पैसे मांगने वाले और जबरन उगाही करने वाले शातिर आरोपी को सरकंडा पुलिस ने पकड़ा है। ब्रिलियंट स्कूल के पीछे बहतराई में रहने वाला ओमप्रकाश यादव 8 मई को अपने साथियों के साथ बैठा हुआ था। इसी दौरान मोटरसाइकिल में एक व्यक्ति वहां पहुंचा और उन लोगों को धमकाने लगा कि तुम लोग यहां रोज बैठकर शराब पीते हो। मुझे भी शराब पीने और पेट्रोल के लिए रुपए दो। उसने इन लोगों को डराने के लिए ओमप्रकाश के साथी आकाश साहू के साथ मारपीट की थी। आरोपी न्यू लोको कॉलोनी बिलासपुर निवासी सुबोध शुक्ला ने इन लोगों को धमकाया कि अगर वे बिलासपुर की ओर आएंगे तो वो उनकी पिटाई करेगा। डरकर इन लोगों ने रुपए इकट्ठा किया। ओम प्रकाश यादव ने ₹1000 ,नारायण साहू के ₹500, जागेश्वर साहू के ₹1000 और सुरेंद्र साहू के 1400 मिलाकर कुल ₹3900 उस व्यक्ति को देकर पिंड छुड़ाया गया। बाद में पता किया तो पता चला कि सुबोध शुक्ला ऐसे ही घूम घूम कर लोगों को डरा कर अवैध उगाही करता है। इसके बाद इसकी रिपोर्ट सरकंडा थाना में कई गयी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सुबोध शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। सुबोध शुक्ला पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है। यह पूरी तरह से फर्जी व्यक्ति है ।कभी यह खुद को पत्रकार बताता है, कभी किसी संस्था का सदस्य बन जाता है तो कभी यह ट्रैफिक पुलिस का सिपाही बन जाता है और सड़क पर यातायात नियंत्रण करने लगता है। इस शातिर को पुलिस ने धारा 294 506 327 और 384 के तहत थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
इसी तरह सिविल लाइन पुलिस ने भी अवैध रूप से शराब पीने के लिए पैसे मांगने और ना देने पर गाली गलौज मारपीट करने के आरोप में एक नाबालिग को पकड़ा है। आरोपी का भाई अक्षय कुर्रे और मां जुगनी कुर्रे पहले ही अवैध नशे के कारोबार में लिप्त पाए जाने पर जेल में है। नाबालिग ने मंगल भवन जरहाभाटा के पास हितेश पात्रे के साथ शराब के लिए पैसे ना देने पर मारपीट की, जिसके खिलाफ पुलिस ने धारा 327 294 506 323 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
