👉शांति व सद्भाव के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाए त्यौहार, किया गया अपील अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम जयंती एवं ईद उल फितर त्योहार के उपलक्ष्य में *जिला कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं कप्तान श्री त्रिलोक बंसल* के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं एसडीएम पेंड्रारोड श्री पुष्पेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ गौरेला एवं पेण्ड्रा शहर के मुख्य बाजार और भीड़भाड़ वाले मार्गो का पैदल भ्रमण कर फ्लैग मार्च किया। शहर की कानून व शांति व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीएम पेंड्रा रोड ने जनता से त्यौहारों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पुलिस का पूरा सहयोग करने और त्यौहारों को हर्षोल्लास व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। इस दौरान जनता को पुलिस एवं प्रशासन का पूरा सहयोग मिलने का भरोसा दिलाया।
फ़्लैग मार्च में अतिरिक्त्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, नायब तहसीलदार श्री अविनाश कुजूर ,थाना प्रभारी गौरेला श्री युवराज तिवारी, यातायात प्रभारी श्री नरेंद्र सिंह एवं रक्षित निरीक्षक श्री रामप्रसाद पैकरा, निरीक्षक श्री प्रवीण द्विवेदी,थाना प्रभारी पेंड्रा श्री डीएन तिवारी जिले का पुलिस बल के लगभग 50 जवान मौजूद रहे।