पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–
पखांजूर–
सरकार की उपलब्धियों को धरातल पर उतारने के लिए कार्यकर्ता तैयार होंगे :- विधायक ,केंद्र सरकार की विफलताओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए विधायक ने किया आह्वान।
कांग्रेस ने अंतागढ़ विधानसभा में चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जागृत किया जा रहा है. अंतागढ़ ब्लॉक अंतर्गत बोंदानार में जोन स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया, बोंदानार में आयोजित इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारी मौजूद रहे । कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत कर लेना चाहती है ताकि वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव के समरांगण में पूरी तैयारी के साथ उतरे. इस प्रकार के सम्मेलन के साथ कांग्रेस बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के जरिए आम मतदाताओं पर मजबूत पकड़ बनाने वाली है ।
बूथ समितियों को बनाएंगे मजबूत
विधायक अनुप नाग ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए बूथ समितियों को मजबूत बनाने का काम किया जाएगा. अभी तक बूथ समितियां कमजोर थी, कहीं बनी ही नहीं है. ऐसे में बूथ समितियों के जरिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को धरातल पर उतारने के लिए कार्यकर्ता तैयार होंगे. वहीं समितियां बनेंगी तो कार्यकर्ता परिणाम को अपने अनुरूप ला सकेंगे. बूथ स्तर तक समितियां मजबूत होंगी तो संगठन को भी ज्यादा ताकत मिलेगी ।
विधायक नाग ने कहा सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक जाकर राज्य सरकार की नीति और उसके सिद्घांत को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता के दम पर हम 2018 में प्रचंड बहुमत से छत्तीसगढ़ में सरकार को बनाने में कामयाब हुए थे और आप सभी के मदद से आने वाले 2023 के चुनाव में हम छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सरकार के इसी जनाधार को बरकरार रखते हुए भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लेंगे।
विधायक ने कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष की उपलब्धियों एवं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्थापित विकास के नए कीर्तिमान को जन-जन तक पहुंचाने व केंद्र में बैठी भाजपा की विफलताओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सहयोग से हम पुनः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाएंगे। अब समय आ गया है कि सभी कार्यकर्ता कमर कस लें इस झूठी भाजपा को 2018 के परिणाम की तरह उखाड़ फेंकने के लिए सभी को एकजुट होकर एवं केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किए गए वादों को जो उन्होंने पूरा नहीं किया जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। केंद्र सरकार की विफलताओं को भी जन-जन तक पहुंचाएं।
सम्मेलन में ये पदाधिकारी रहे मौजूद
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, वरिष्ठ कांग्रेसी मुकेश ठक्कर, जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी विश्राम गावड़े, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दुर्गेश ठाकुर, अविनाश गणबीरे, महेंद्र कश्यप, जेठूराम दर्रो, साधुराम पस्दा, बृजलाल साहू, टंकेश्वर जैन, चमरूराम हुपेंडी, देवलाल नेताम, सुक्कुराम मरकाम, सुशीला बाई जैन, दुखिया बाई कोसमा, ललिता बाई जैन, गीता बाई नाग समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे ।