धनगुडरा में जमीन के मामले में दो पक्ष आमने सामने,दोनो पक्ष ने थाने में किया लिखित शिकायत

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-

पखांजूर–
ग्राम धनगुडरा में जमीन को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए हैं। दोनो ने एक दूसरे के खिलाप थाने में शिकायत किया है। एक ने कहा मेरी कीमती जमीन को हड़पकर पेट्रोल पंप बना लिया है,दूसरे ने कहा राजस्व विभाग से मिलकर शासकीय अभिलेख मे फेरफार किया गया है।

भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी तेज वर्मा ने कहा दोनो पक्षों से शिकायत मिली है जांच की जा रही है।

पहले पक्ष में प्रार्थी ईश्वर सिंह है उन्होंने भानुप्रतापपुर थाने में लिखित शिकायत किया है की ग्रामीण नारद राम, प्रितेश चोपड़ा, प्रतीत चोपड़ा, शौर्य चोपड़ा, प्रमोद चोपड़ा एवं प्रदीप चोपड़ा के द्वारा फर्जी तरीके से मेरी कीमती जमीन को हड़प लिया गया है और पेट्रोल पंप का निर्माण करा दिया गया है।

जबकि दूसरे पक्ष से प्रार्थी नारद राम ने बताया ईश्वर सिंह पटेल,शिवबत्ती, पदमा बाई एवं भू माफिया एवं सुधर्म जैन संस्कृति संरक्षक समिति के संचालक लक्ष्मीलाल जैन द्वारा तत्कालिक राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी से आपस में सांठगांठ कर शासकीय अभिलेखों ( नक्शे ) में फेरफार करते हुए मेरी जमीन के स्थान पर अपनी भूमि को सड़क से लगी भूमि का नक्शे में कूटरचना कर दर्शित करते हुए हड़पने के साजिश एवं कुप्रसास किया जा रहा है । जिसके विरूद्ध कार्यवाही जांच हेतु शिकायत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!