आशीर्वचन देने गौरीकापा से 1008 श्री विवेक गिरी जी महराज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे
शीतला माता मंदिर से निकलेगी शोभायात्रा,पं.देवकीनंदन दीक्षित स्कूल में होगा धर्मसभा का आयोजन
बिलासपुर-भगवान श्री परशुराम जी की जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्य आयोजन समिति समग्र ब्राम्हण समाज एवं परशु सेना द्वारा अक्षय तृतीया के अगले दिन 4 मई को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। सरकंडा स्थित श्री शारदा भवन में आयोजित बैठक में समस्त ब्राम्हण समाज द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की इस बार भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव को दो दिन मनाया जाएगा,जिसमें 3 मई अक्षय तृतीया के दिन सभी विप्र अपने घरों में पूजा-अर्चना,शाम को दीप प्रज्ज्वलित करेंगे तथा सामाजिक भवनों और मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ हवन किया जाएगा। इसके अलावा सामाजिक भवन में भोग का वितरण किया जाएगा तथा 4 मई को परंपरा अनुसार भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
बैठक में तय किया गया की भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव को विप्र समाज द्वारा महोत्सव का रूप देते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसमें समाज द्वारा 4 मई को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी उसके बाद पं.देवकीनंदन दीक्षित स्कूल में धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा,जहां आशीर्वचन देने कवर्धा गौरीकापा के शनि शिव दुर्गा मंदिर से 1008 श्री विवेक गिरी जी महराज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति के विनय शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा 4 मई को शीतला माता मंदिर दयालबंद से सायं 4 बजे निकलेगी जो शहर के मुख्य मार्गों गांधी चौक,जूना बिलासपुर,गोल बाज़ार,सदर बाज़ार सिम्स चौक होते हुए पं.देवकीनंदन दीक्षित स्कूल प्रांगण में समाप्त होगी. जहां धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें आशीवर्चन देने प्रमुख रूप से गौराकापा कवर्धा से 1008 श्री स्वामी विवेक गिरी जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे,महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस दौरान शोभायात्रा का जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा तथा शोभायात्रा मार्ग को तोरन एवं झंडों से सजाया जाएगा साथ ही भव्य स्वागत द्वार भी बनाएं जाएंगे । बैठक में प्रमुख रूप से चंद्रप्रकाश बाजपाई,डॉ. प्रदीप शुक्ला,चंद्रभूषण शुक्ला,रामप्रसाद शुक्ला,रेखेन्द्र तिवारी,अरविंद दीक्षित,रेखेन्द्र तिवारी,एम.महेश,उमेश गौरहा, अनिल गौरहा,राजेन्द्र शर्मा,एस विश्वनाथ, चद्रशेखर राव,रामेंद्र दुबे,गिरीश शर्मा,विनोद तिवारी,विभा गौरहा, सनत दुबे,आरती दुबे,राजकुमार शास्त्री,विनय शर्मा,राजकुमार तिवारी,शुशांत शुक्ला,केशव तिवारी,प्रदीप शर्मा,आशुतोष तिवारी,आदर्श दुबे,चुट्टू अवस्थी,पिंकू अवस्थी,प्रचल चौबे,केशव प्रसाद तिवारी,निर्मल झा,प्रणव शर्मा,अमित शुक्ला,के.एल शुक्ला,मक्नोज शुक्ला, वीना तिवारी, माहीमिश्रा,रोहित मिश्रा, ऋषभ चतुर्वेदी,महर्षि बाजपई,अभिषेक तिवारी, आर्यन दुबे,अमन शुक्ला,प्रीति दुबे,भाव्या शुक्ला, हेमलता तिवारी,खुशबू तिवारी, सुनीता तिवारी,चित्रा तिवारी,प्रभात मिश्रा,किशोर शर्मा,नारायण शर्मा, सूर्यकांत पाण्डेय,अमित चतुर्वेदी, अजित शर्मा,चंद्रप्रकाश मिश्रा, सुरेंद्र गौरहा,अभिनय शुक्ला,अनुभव शुक्ला,रविन्द्र उपाध्याय, ज्योतिंद्र उपाध्याय, हरीश शर्मा,प्रवीण शुक्ला,दाउ शुक्ला,संदीप मिश्रा,अखिलेश शर्मा,नारायण अवस्थी,प्रदीप पाण्डेय,मानस मिश्रा,अनीश तिवारी
अक्षय तृतीया के दिन मांगलिक कार्य इसलिए 4 मई को आयोजन
3 मई अक्षय तृतीय के दिन अधिक मांगलिक कार्य होने की वजह से समाज के सभी लोग शोभायात्रा और धर्मसभा में शामिल नहीं हो पाते थे साथ ही ब्राम्हण समाज का एक बड़ा तबका कर्मकांड से भी जुड़ा हुआ जिस वजह से वे सभी अक्षय तृतीया के दिन व्यस्त रहते है। इसलिए बैठक में पुरोहितों और समाज के सभी लोगों के सुझाव पर शोभायात्रा का आयोजन अक्षय तृतीया के अगले दिन यानी 4 मई को निकालने का निर्णय लिया गया है,साथ ही इस वर्ष से हर साल भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव दो दिवसीय मनाया जाएगा जिसमें अक्षय तृतीया के दिन पूजा अर्चना और उसके अगले दिन शोभायात्रा निकालने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया।
पारंपरिक लोकनृत्य एवं झांकी रहेगी आकर्षण का केंद्र
शोभायात्रा का नेतृत्व प्रदेश की पारंपरिक लोकनृत्य पंथी एवं कर्मा एवं गेड़ी के साथ अन्य प्रदेशों के पारंपरिक नर्तक दल द्वारा किया जाएगा, साथ ही भगवान श्री परशुराम जी की जीवंत झांकी के अलावा अन्य झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
समाज के विभूति होंगे सम्मानित
पं.देवकीनंदन दीक्षित स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के विभूतियों का भी किया जाएगा सम्मान।