निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे दो मजदूर 11 केवी हाई टेंशन वायर की चपेट में आ गए, जिससे झुलस कर एक की मौत हो गई तो वही दूसरा गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती है।
राजकिशोर नगर में रोशन सिंह के निर्माणाधीन मकान के ऊपर शेड का काम किया जा रहा था। जगमल चौक निवासी 24 वर्षी उमेश यादव और कोटमी सोनार निवासी 40 वर्षीय अशोक दास मानिकपुरी वेल्डिंग का काम कर रहे थे। मकान के पास से ही 11 केवी हाई वोल्टेज वायर गुजर रही है। अचानक इसकी चपेट में मजदूर आ गए।
बिजली का तेज झटका लगने से उमेश यादव छत से नीचे गिर पड़ा तो वही उसके गर्दन के पास का पूरा हिस्सा झुलस गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों को सिम्स ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उमेश यादव को मृत घोषित कर दिया तो वही अशोक दास मानिकपुरी का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बिना किसी सुरक्षा उपकरण के दोनों श्रमिक कम कर रहे थे, जिस वजह से वे बिजली के तार के संपर्क में आ गए। इस मामले में मृतक और घायल के परिजनों ने ठेकेदार और मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजा एवं पुलिस कार्रवाई की मांग की है।