शुक्रवार की शाम पुराना बस स्टैंड रोड मैं एक उठाई गिरी की घटना सामने आई दरअसल भाजपा नेता ऋषिकेश केशरी किसी काम से पंजाब नेशनल बैंक गए थे वहां से वह वापस पुराना बस स्टैंड रोड से लौट रहे थे इसी दौरान पुराना हाई कोर्ट रोड स्थित जगन्नाथ मंगलम के पास में अपनी इंनोवा कार को खड़ी कर कुछ कार्य से गए।इस दौरान अज्ञात तत्वों ने उनके इनोवा कार का शीशा तोड़कर उसके अंदर रखे लगभग सवा लाख रुपए पार कर दिए भाजपा नेता ऋषिकेश केशरी जब वापस लौटे तो उन्होंने कार का शीशा टूटा पाया जिसके बाद उन्होंने अंदर देखा तो रुपए से भरा बैग वहां मौजूद नहीं था जिसके बाद इसकी सूचना उन्होंने तार बाहर पुलिस को दी।इसके बाद तारबाहर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने उठाई गिरी के मामले पर पतासाजी शुरू की
जिसके बाद पुलिस और भाजपा नेता के सहयोगियों के साथ आसपास जांच की गई ।इस दौरान पुलिस ने इमली पारा सड़क में लगे संस्थानों के सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो उसमें दो लोग बैग को ले जाते दिखे इसी के आधार पर जब थोड़ा आगे गए तो राजा रघुराज सिंह स्टेडियम के पीछे की सड़क पर रुपए से भरा बैग तो मिल गया लेकिन उसके अंदर रुपए गायब थे हालांकि सीसीटीवी कैमरे में अपराधी नजर आ रहे हैं जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा