रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़-समता एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनें बहाल करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में रेल मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। ये ट्रेनें अब पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही चलेंगी। नगर विधायक शैलेष पांडेय ने ने जनसरोकारों को ध्यान में रखते हुए यह मुद्दा उठाया था। आखिरकार रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18237/18238, विशाखापट्नम निजामुद्दीन विशाखापट्नम समता एक्सप्रेस 12807/12808 और सिकंदराबाद-रायपुर-सिकंदराबाद 12771/12772 को बहाल करने का आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि ट्रेनों को रद्द किए जाने की वजह से लगातार रेल मंत्रालय को छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री और जनप्रतिनिधियों से विरोध का सामना करना पड़ रहा था जिसे देखते हुए रेल मंत्रालय के द्वारा यह फैसला लिया गया है वहीं उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में बंद पड़ी ट्रेनों को भी रेल प्रशासन प्रारंभ करेगा जिससे यात्रियों को उनके निर्धारित स्थान तक जाने में हो रही दिक्कतों में कमी आ सके गौरतलब है कि रेल प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 22 ट्रेनों को रद्द किया था जिसका विरोध लगातार हो रहा था ऐसे में अब सेटिंग ओपन किए जाने के बाद यात्रियों को कुछ सुविधा मिलने की उम्मीद है