मुख्यमंत्री ने प्रयास आवासीय विद्यालय के बच्चों से किया संवाद, अरपा के किनारे विद्यालय के अतिरिक्त भवन का किया शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ अपने संघर्ष की कहानी साझा कर दी प्रेरणा


बिलासपुर, 26 जनवरी 2026/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बिलासपुर प्रवास के दौरान स्थानीय प्रयास विद्यालय के बच्चों के साथ आत्मीय संवाद किया उन्होंने अरपा नदी के किने छठ घाट के समीप प्रयास स्कूल के बालकों के लिए अतिरिक्त भवन का लोकार्पण भी किया। उन्होंने बिना किसी औपचारिकता के सीधे बच्चों के बीच पहुंचकर उनसे घर परिवार, और पढ़ाई के विषय में स्नेह पूर्ण वातावरण में चर्चा की। अपने स्वयं के जीवन के कठिन संघर्ष की जानकारी साझा कर अच्छी पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विधायक सर्वश्री अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, महापौर श्रीमती पूजा विधानी, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष राजा पाण्डेय, क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी सहित जनप्रतिनिधि संभागायुक्त सुनील जैन, कलेक्टर संजय अग्रवाल, निगम कमिश्नर श्री प्रकाश कुमार सर्वे, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री संजय चंदेल सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।


संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने बचपन और जीवन से जुड़े संघर्षों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया। उन्होंने अपने ग्रामीण जीवन की स्मृतियों का उल्लेख करते हुए बताया कि पहले लोगों का जीवन अभावों और कठिनाइयों से भरा होता था। उस समय कच्चे मकानों में रहना पड़ता था,परिवहन एवं संचार सुविधाओं का अभाव था। इन परिस्थितियों से जुझते हुए उस पीढ़ी ने अपना मुकाम हासिल किया है। आज के समय में विद्यार्थियों को शिक्षा, आवास, भोजन एवं अन्य सभी आवश्यक सुविधाएँ सहजता से उपलब्ध हैं, ऐसे में सभी को चाहिए कि वे परिश्रम और लगन से ऐसे कार्य करें जिससे देश, प्रदेश और माता-पिता का नाम रोशन हो और वे आप पर गर्व कर सकें। छात्रा योगांशी साहू ने मुख्यमंत्री से प्रश्न किया कि सफलता प्राप्त करने के लिए किन गुणों को आत्मसात करना आवश्यक है। वहीं छात्रा हिमांशी गुप्ता ने पूछा कि एक विद्यार्थी के रूप में वे देश और समाज के लिए किस प्रकार योगदान दे सकते हैं। छात्र पूनम निषाद ने यह जानना चाहा कि जिन विद्यार्थियों की रुचि पढ़ाई से अधिक खेलों में होती है, वे अपनी रुचि के अनुसार जीवन में आगे कैसे बढ़ सकते हैं। इसी क्रम में छात्रा अनन्या पैकरा ने प्रश्न किया कि एक अच्छे राजनेता के लिए सबसे कठिन क्या होता है निर्णय लेना, निर्णय पर डटे रहना या उसकी जिम्मेदारी लेना। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विद्यार्थियों के सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक सुना और सरल एवं प्रेरणादायी उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। विद्यार्थियों से अपेक्षा है कि वे अपने कर्म, अनुशासन और सफलता से प्रदेश एवं देश का मान बढ़ाएँ। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करें और कड़ी मेहनत एवं आत्मविश्वास के साथ उन्हें प्राप्त करें। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे अपने जीवन के सभी सपनों को साकार करें।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड बिलासपुर द्वारा छठ घाट में 314 लाख से निर्मित भवन को प्रयास आवासीय विद्यालय के 260 बालकों के रहने एवं अध्ययन के लिए दिया गया है। भवन में कक्षा एवं छात्रावास का कार्य, विद्युत, फिटिंग, रंग-रोगन निर्माण कार्य नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा कराया गया है, जिसकी लागत 82 लाख रुपये है। विभाग द्वारा बच्चों के रहने हेतु आवासीय सुविधा, पौष्टिक भोजन, गणवेश, पाठ्य-पुस्तक एवं स्टडी मटेरियल के साथ-साथ निःशुल्क अध्ययन, कोचिंग की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!