पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ तथा अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर चोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है, जो आज दिनांक 22.04.2022 को दौरान पेट्रोलिंग के मुखबिर से सूचना मिला कि कपाटमुड़ा नरईबोध खाली मैदान के पास एक ट्रेलर वाहन संदिग्ध हालत में खड़ी है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचने पर उक्त स्थान में एक टाटा कम्पनी का ट्रेलर क्रमांक सीजी 12ए. यू / 3747 खड़ा मिला जिसको चेक करने पर लगभग 25 टन कोयला, कीमती लगभग 1,25,000रूपये लोड़ मिला। जो उपरोक्त वाहन मय कोयला ( जुमला कीमती 16,25,000 रूपया) का लावारिस / संदिग्ध हालत में मिलने पर धारा 102 जा.फौ. के तहत विधिवत् कार्यवाही कर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा जप्त वाहन व कोयला को थाना सुरक्षार्थ रखा गया है। उपरोक्त जप्तशुदा ट्रेलर वाहन व कोयला के मालिक तथा अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। थाना कुसमुण्डा पुलिस द्वारा लगातार अवैध डीजल, कोयला, कबाड़, नशीली दवाईयों, जुआ सट्टा तथा अन्य अवैध कार्य करने वालों

के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लीलाधर राठौर, प्रधान आरक्षक आकाश शर्मा, आरक्षक महेंद्र चन्द्रा की भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!