पखांजुर से बिप्लब कुण्डू-
पखांजूर।
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मानाए जा रहे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज पखांजूर सिविल अस्पताल में आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि टूलू भट्टाचार्य के हाथों किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में स्थानिय डॅाक्टरों के साथ साथ मेडिकल कालेज कांकेर के भी डॅाक्टरों ने अपनी सेवाऐं दी। दिनांक 22 अप्रैल को विकासखंड मुख्यालय कोयलीबेड़ा में भी इस तरह का स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाऐगा।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पखांजूर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि टूलू भट्टाचार्य करते हुए बताया की प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में वेहतर काम किया है डॅा खूबचंद बघेल स्मार्ट कार्ड योजना से गरीब वर्ग को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिली है। शहरी तथा ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन हो रहा है जिससे लोगेां के स्वास्थ्य की जांच की सुविधा मिल रही है हर स्वास्थ्य केंद्र में डाॅक्टरों की नियुक्ती हो रही है कांकेर जैसे सुदूर जिले में भी मेडिकल कालेज की खुल गया है जिससे प्रदेश में अब डाॅक्टरों की संख्या बढ़ेगी। इस शिविर की शुरूआत सुबह योगा से की गई और दस बजे के बाद विभिन्न बिमारियों के लिए आऐ डॅाक्टरों ने ओपीडी शुरू की और आऐ मरिजों को देखा। इस अवसर पर बीएमओ डॅा दिलीप सिन्हा ने बताया की इस शिविर का प्रचार प्रसार ग्रामीण स्तर पर किया गया था जिसके चलते करीब चार सौ से अधिक लोगों ने शिविर में पहुंच अपनी स्वास्थ्य जांच कराई और इसका लाभ लिया। इस शिविर में डॅा संजीव वैष्णव, डॅा प्रभात टोप्पो, बीपीएम देवव्रत खोव्रार्गड़ेे केपी सिंह, श्रीराम गहलोत आदि का विशेष योगदान रहा।