
यूनुस मेमन

स्थाई तौर पर पतरापाली रायगढ़ और वर्तमान में अटल आवास देवरी खुर्द में रहने वाले 25 वर्षीय प्रदीप सोनवान के खिलाफ तोरवा थाना क्षेत्र देवरी खुर्द में रहने वाली युवती ने घर में घुसकर छेड़खानी करने और मना करने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए तोरवा पुलिस ने 18 घंटे के भीतर ही आरोपी प्रदीप सोनवान को खोज कर उसे गिरफ्तार कर लिया, जिसे अदालत के माध्यम से जेल भेज दिया गया है।
