

पार्टी के दौरान हुए विवाद में एक युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। युवक अपनी पत्नी के साथ पारिवारिक बकरा पार्टी में शामिल होने गया था। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया। ग्राम घुरु निवासी बेदराम यादव के परिवार में पूजा पाठ कराया गया था जिसमें उसने बकरे की बलि चढ़ाई थी। जिसके बाद बकरा पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में उसने अपने सभी रिश्तेदारों को बुलाया था। बीती रात हुई इस पार्टी में वेदराम का बड़ा बेटा विष्णु उर्फ गुड्डू भी अपनी पत्नी प्रमिला यादव को लेकर पहुंचा था, तो वहीं राजू यादव का भतीजा विद्या चंद उर्फ बोदू भी वहां मौजूद था, जो शराब के नशे में धुत था। बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान विद्या चंद का विष्णु से विवाद हो गया।

गाली से बात आगे बढ़ी तो फिर मारपीट तक पहुंच गई। विद्या चंद ने डंडे से विष्णु पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू किया, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। शोर सुनकर परिजन पहुंचे तो विष्णु को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई । देर रात पुलिस को मामले की सूचना मिली। पुलिस ने रात में ही आरोपी विद्यानंद की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब तक यही पता लगा पाई है कि इस पारिवारिक पार्टी में पुरानी रंजिश के चलते ही हत्या की गई, रंजिश क्या थी यह पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है।
