ग्रामीणों ने आरोप लगाए है कि स्टाफ़ नर्षो द्वारा गर्भवती महिला की पिटाई से गर्भ में ही बच्चे की मृत्यु हुई है।

पाखंजुर् से बिप्लब कुंडू /

पाखंजुर्।
अव्यवस्था और विवादों को लेकर हमेशा से सुर्ख़ियो में रहा बड़गाँव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एकबार फिर सुर्ख़ियो में आ गया है।
दरसल पूरा मामला बड़गाँव थाना अंतर्गत मुरावंडी गांव का है।जहां शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात करीबन 2 बजे सोभीराम दर्रो अपनी गर्भवती पत्नी जानो बाई दर्रो को प्रसव के लिए बड़गाँव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया था।जिसके बाद गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया।परन्तु कुछ समय बाद गर्भवती महिला की हालत बिगड़ने पर दुर्गुकोंदल रेफर कर दिया गया।परिजनों का आरोप है कि गर्भवती महिला के साथ स्टाफ नर्षो ने मारपीट की।जिसके चलते गर्भवती महिला की हालत बिगड़ी और तत्काल रेफर कर दिया गया।परिजनो ने बताया कि गर्भवती महिला को बड़गाँव से दुर्गुकोंदल रेफर किया गया।जिसके बाद वहां से भानुप्रतापपुर सिविल अस्पताल रेफर किया गया फिर वहां से गौतम अस्पताल रेफर किया गया,उसके बाद रायपुर रेफर किया गया।

जहां गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर बच्चे का प्रसव किया गया।तमाम जगहों पर रेफर करने के बाद रायपुर में महिला का प्रसव तो हुआ परन्तु जन्मा हुआ बच्चा मृत निकला।नाराज सैकड़ो परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गाँव पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया है।और दोषियों के खिलाप कार्रवाही की मांग की है।
डॉक्टर जे एल उइके,जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मामला गम्भीर है।मामले की जांच करवाता हूं उसके बाद ही कुछ कह पाऊंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!