

रतनपुर में बुधवार की रात मारपीट और लूटपाट करने वाले गिरोह ने मदनपुर में स्थित आसीस रोडलाइंस के ऑफिस में घुसकर अपने साथियों के साथ ऑफिस में घुसे और अश्लील गालियां देते हुए पैसे की मांग करने लगे इसके बाद जिन्होंने हत्या करने की नियत से ऑफिस स्टाफ के ड्राइवर के सिर पर मार दिया जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है तो वहीं प्रार्थी एवं फेशियल पर ताबड़तोड़ मारपीट करते हुए टेबल काउंटर में रखे ₹46000 की लूट भी इन लोगों ने की इसके अलावा गिरोह ने धमकी दी थी कि अगर रिपोर्ट किया जाएगा तो वह उन्हें जान से मार देंगे इसके बाद गिरोह के सभी सदस्य वहां से निकल गए इसके बाद रतनपुर पुलिस के द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचे जहां तीन आरोपी विक्की रावत, मनेंद्र कमल सेन, सोमेश पाठक को तुरंत हिरासत में ले लिया उनके पास से आरोपी विक्की रावत के कब्जे से ₹14000 तो वही मनेंद्र कमल सेन के कब्जे से लोहे की रॉड और सुमित पाठक के कब्जे से लोहे की रॉड को जप्त किया गया है अन्य आरोपी चिंटू कोसले मनोज जितेंद्र केवट बालमुकुंद साहू अभी फरार हैं जिनकी पतासाजी पुलिस कर रही है गौरतलब है कि पकड़े गए आरोपी विक्की उर्फ विकास रावत के खिलाफ पहले भी मारपीट एवं लूट के कई मामले दर्ज है लेकिन इसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने की वजह से इस के हौसले बढ़ते जा रहे हैं बताया जा रहा है कि जब रतनपुर पुलिस इन्हें थाने लेकर पहुंची तो इस आदतन अपराधी को छुड़वाने रतनपुर के एक कांग्रेस कार्यकर्ता यहां पहुंचे और थाना प्रभारी के ऊपर इसे छोड़ने का दबाव बनाते रहे जो स्पष्ट दर्शाता है कि आपराधिक संरक्षण किस तरह से दिया जा रहा है अंदेशा यह भी है कि रतनपुर बाईपास में 2 महिलाओं के दोहरे हत्याकांड में भी पूछताछ करने की आवस्यकता है जिससे उस मामले का भी खुलासा हो सके।

