पखांजुर से बिप्लब कुण्डू-/
पखांजुर:-
परलकोट क्षेत्र पखांजूर पि व्ही.12 ( सुभाषनगर) मे हर वर्ष की भाती इस बार भी चैत्र नवरात्रि बसंती पूजा मनाया गया पूर्णा रीति रिवाज के साथ पिछले 2 वर्ष से कोरोना महामारी की वजह से लोग कोई भी पूजा पर्व का आनंद नही ले पाए न ही पूजा हुई किन्तु इस बर्ष लोगो मे काफी उत्साह देखा गया लोग भरपूर इस पूजा का आनंद उठाए बता दे पखांजूर पि.व्ही.12 मे हर साल सरकार परिवार की ओर से यहा पूजा का आयोजन किया जाता है और माता रानी की मूर्ति स्थापना कर 5 दिन तक माता रानी की पूजा किया जाता है बंगालीयो में अष्टमी पूजा को सबसे बड़ा पूजा के रूप मे मनाया जाता है उस दिन महा भोग एवं भण्डारा भी दिया जाता है दशमी के दिन सभी महिला एक दूसरे को सिंदूर लगाते है अपने अपने पति के लम्बी उम्र की कामना करते हैं उसके प्रश्चात माता रानी को विदाई दिया जाता हैं।माता के बिदाई के समय गांव के महिला,पुरुष,बच्चे द्वारा गाजे बाजे के साथ नृत्य करते हुए विदाई दी जाती है।