पखांजुर से बिप्लब कुण्डू-
पखांजुर।
आज शासकीय प्राथमिक शाला पी.व्ही.6 कमलपुर में अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम रखा गया है जिसमें गांव के करीब 100 महिलाएं इस कार्यक्रम में उपस्थित हुई ।इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चे को किस प्रकार से घर में शिक्षा दी जाएगी यह कार्यक्रम इसी पर आधारित थी। इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गणेश दास के द्वारा किया गया। गणेश दास ने इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी माताओ को यह भी बताया गया कि हर बच्चे जो 5 वीं या उससे ऊपर के क्लास में पड़ते है उन्हें हर बस्तु को इंग्लिश में याद किया जाना है इसमें माताओ का योगदान होना चाहिए। मास्टर ट्रेनर प्रीति मानकर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रणीता बागची एवं रंजीत कर के द्वारा किया गया है ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय हाई स्कूल पी.व्ही05 के प्राचार्य बेलोदिया एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पी वी 5 के प्रधानाध्यापक विपुल बर संकुल समन्वयक पतिराम कुमेटी, शासकीय प्राथमिक शाला पी.व्ही 05 के प्रधानाध्यापक रंजीत कर मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम में बच्चे को किस प्रकार से छोटी छोटी चीजों पर ज्ञान एवं घर में वस्तु के आकार से लेकर वस्तु की पहचान गणितीय भाषा शिक्षा का ज्ञान किया जाना है। इस में कमलपुर पी.व्ही.06 एवं कोयगाँव करीब 101 महिलाएं उपस्थित हुई। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पी.व्ही 6 एवं प्राथमिक शाला पी.व्ही 6 के बच्चे एवं उनके माताओं द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लिया गया है शासकीय प्राथमिक शाला पी.व्ही 6 के प्रधान अध्यापिका पूर्णिमा परिहार एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पी व्ही06 के प्रधानाध्यापक बलिराम सलाम, गणेश दास, रंजीत मल्लिक, मिनती दास, इस कार्यक्रम में पांच स्मार्ट माताओं का चयन किया गया।जिसमें प्रतिमा मंडल, कल्पना बैरागी, सेमल सेफ्टी, सीमा चौधरी, सोमी अंचला को चुना गया।इस कार्यक्रम में शाला के शिक्षक गणेश दास एवं अतिथि शिक्षक रंजीत मल्लिक एवं बच्चों का विशेष योगदान रहा।