नववर्ष स्वागत समिति, शुभमविहार द्वारा विगत 41 दिनों से सुबह 5.30 बजे मोहल्ले मोहल्ले में प्रभात फेरी निकाल कर नववर्ष के स्वागत हेतु जनजागरण की साधना

नववर्ष स्वागत समिति, शुभमविहार द्वारा विगत 41 दिनों से सुबह 5.30 बजे मोहल्ले मोहल्ले में प्रभात फेरी निकाल कर नववर्ष के स्वागत हेतु जनजागरण की साधना आज सफल हुई। बैंकर्स क्लब के समन्वयक श्री ललित अग्रवाल ने बताया कि आज सुबह 5 बजे से ही शिवमंदिर, शुभमविहार में लोगों का हुजूम जमा होने लगा। सुबह 6 बजे जब शोभा यात्रा प्रारंभ हुई तो उसका ओर- छोर ही नजर नहीं आ रहा था। शोभायात्रा का पहला हिस्सा जब तक स्टेट बैंक मंगला शाखा तक पहुँचा तब तक अंतिम छोर शिवमंदिर से निकल ही रहा था। शुभमविहार कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री आख़िलानन्द पांडेय ने बताया कि स्वंयस्फूर्त भगवा देशभक्तों के जज्बे को नमन करता हूं। अखिल भारतीय कच्छ पाटीदार समाज के कृषि शाखा के राष्ट्रीय सदस्य श्री किशोर भाई पटेल ने बताया कि अपने जीवन काल के पहली बार मुंगेली नाक, मंगला चौक, शुभमविहार, उसलापुर में ऐसा जन सैलाब देखने को मिला है। अखिल भारतीय निषाद पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री संजय सिंह ने बताया कि जिस तरह लहू का रंग एक होता हैं। वैसे ही आज हिंदुत्व का एक ही भगवा रंग सर्वत्र दिखाई दे रहा हैं। हिंदुत्व वाहिनी की श्रीमती किरण सिंह ने भोर में इतनी बडी तादात में महिलाओं को देखकर कहा कि जब महिलाएं जाग्रत हो जाती हैं तो व्यवस्थाएं बदल जाती हैं। वार्ड नम्बर 15 की पार्षद सुश्री सुनीता मानिकपुरी ने आयोजक मंडल को धन्यवाद देते हुये जन जन में देशभक्ति व धर्मनिष्ठा जाग्रत करने हेतु साधुवाद दिया। पायल एक नया सवेरा की फाउंडर श्रीमती पायल लाठ ने ऐसे आयोजन होते रहने की अपील की। अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष श्री मनीष अग्रवाल की सहधर्मिणी श्रीमती पूनम अग्रवाल ने सर्वप्रथम विशाल शोभायात्रा यात्रा का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। अग्रवाल मेटल्स के संचालक अपने पूरे परिवार के साथ शोभायात्रा के स्वागतार्थ उपस्थित रहे। भाजपा पश्चिम मंडल के अध्यक्ष श्री भोगल जी के नेतृत्व में पंजाबी समाज ने भी स्वागत किया। मंगला चौक पर सुभाष डेयरी के संचालक, श्रीवास समाज, यादव समाज के श्री पिंटू यादव तथा कच्छ पाटीदार नवयुवक मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री गुणवंत भाई पटेल, पूर्व अध्यक्ष श्री कांति भाई पटेल, श्री हेमंत भाई पटेल, श्री ईश्वर भाई पटेल, श्री चंद्रकांत भाई पटेल के नेतृत्व में पाटीदार भवन के समक्ष भव्य स्वागत किया हुआ। आज की विशाल शोभायात्रा को सफल बनाने हेतु हरिभाई पटेल, वसंत भाई पटेल, विनोद तिवारी, आकाश शर्मा, उमेश पांडेय, सुरेंद्र दुबे, प्रकाश दुबे, डॉ अजय पंड्या, श्रीमती निशा अग्रवाल, श्रीमती सरिता पांडेय सहित शुभमविहार के सभी निवासी तन मन धन से लगे रहे। आज की शोभायात्रा की विशेषता यह थी कि एक वर्ष से 85 वर्ष तक सभी बिना थके इसे सफल बनाने हेतु डटे रहे। शाम 4 बजे 151 महिलाएं कलश लेकर तथा शेष महिला व पुरुष भगवे झंडे में पुनः कलश यात्रा निकलेंगे। शाम 7 बजे 251 दीपों की भव्य आरती तथा 7.30 बजे जाने माने हिंदुत्ववादी चिंतक व शोधकर्ता तथा पंजाब नैशनल बैंक के महाप्रबन्धक श्री सुनील अग्रवाल, कलकत्ता से ऑन लाईन पूरे देश को सम्बोधित करते हुए स्प्ष्ट करेंगे कि कैसे आज ही के दिन वास्तविक नववर्ष की शुरुवात होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!