मो नासीर
इन दिनों बढ़ते साइबर अपराध से पुलिस भी हैरान हैं। टेली फ्रॉड के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए सिरगिट्टी पुलिस लगातार काम कर रही थी इसी दौरान उसके हाथ एक टेली फ्रॉड कॉलर का मोबाइल नंबर लगा। इस मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए पुलिस नालंदा बिहार पहुंची। बिलासपुर में भी घटी कुछ घटनाओं में प्रयुक्त नंबर का लोकेशन बिहार में मिलने के बाद एक टीम पटना और नालंदा के लिए रवाना हुई जहां साइबर सेल द्वारा ट्रेस करने पर मोबाइल धारक नालंदा निवासी ऋतिक कुमार हाथ लगा। जिससे गहराई से पूछताछ करने पर उसने अपने और साथियों के नाम उगल दिए। जिसके बाद पुलिस ने पटना में रहने वाले ऋतिक के साथी राहुल कुमार अभिषेक कुमार और सूरज कुमार को भी धर दबोचा। इन सभी ने उड़ीसा ,महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में भी लोगों को टेली फ्रॉड का शिकार बनाया था। इस अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को पकड़कर सिरगिट्टी पुलिस बिलासपुर लेकर आई। पकड़े गए आरोपियों के पास से 6 एंड्राइड मोबाइल, पावर बैंक लैपटॉप, पेटीएम प्लेट, कलर प्रिंटर 27 एटीएम कार्ड, चेक, आरसी कार्ड समेत तमाम उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए हैं। बिलासपुर में घटित घटना के 1 सप्ताह के अंदर ही सिरगिट्टी पुलिस ने 4 आरोपियों को धर दबोचा जिन्हें न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।