स्वामी विवेकानंद की राह पर कांग्रेस्, युवा कांग्रेस ने मनाया युवा दिवस

आलोक
आज युवा दिवस पर  देश कि ऐकता अखंडता कौमी ऐकता भाई चारा और युवाओं के प्रेरणा सौत सवामी विवेकानंद के बताऐ मारग पर चलते कि सपत ली अंतरराष्ट्रीय दीवस पर आज युवाओं को कांग्रेस महा सक्ती के रुप मे देख रही है।स्वामी विवेकानंद मुल मंत्र से देश के युवाओं मे बढा बदलाव आया है। कम्पनी गाडंन मे इस्थित स्वामी विवेकानंद जि कि प्रतीमा पर युवा कांग्रेस ने माल्यार्पण कर सपत ली इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव जावेद मेमन ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय दिवस है। आज के दिन स्वामी विवेकानंद जी ने जन्म लिया था। जीनकी सोच देश के यूवा को एक महासक्ती  के रुप मे देख ने को मिली स्वामी विवेकानंद ने अपने भाषण मे युवा पीडी को अपने लक्ष्य को पाने 
 उठो और जागो लक्छ को पालो का नारा देकर
समाजीक दात्यो को निभाने के लिए युवाओं को प्रेरित क्या युवा दीवस पर स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए   कहा की युवा के सहास की परीक्षा का समय आ गया है। देश के युवा संगठित  हो कर समाज के उंनती के लिए काम करे आज देश मे युवाओं पर अत्याचार हो रहे । उसका डटकर  मुकाबला करे स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि जो युवा अपनी छमता को पहचान लेगा वह अपने पैरों पर खडा होगा युवा खुद पर अत्याचार नही सहेगा अन्याय  का विरोध करेगा वह युवा जीवन मे कभी पराजित नही हो सक्ता युवाओं के आईकॉन स्वामी विवेकानंद कि प्रतीमा पर माल्यार्पण कर उनके रास्तों पे चलने कि सपथ ली।

प्रदेश प्रवक्ता अभय नरायण .प्रदेश सचिव महेश दुबे. युवा कांग्रेस अध्यक्ष शीवा नायडू.तरु तिवारी.कमल सिंह.गोपाल दुबे.आबीद अली. रमजान गौरी.सोहेल अहमद.सोनु वर्मा.जीया भाई.दीनेस यादव एवम बडी संख्या युवा उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!